Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी ने जीत का ऐलान किया और भाजपा हार गई

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ साथ लोकसभा की एक नांदेड़ सीट पर उपचुनाव हुआ था। विधानसभा चुनाव के नतीजों और केरल की वायनाड सीट पर लोकसभा के उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा की भारी भरकम जीत के आगे नांदेड़ के चुनाव की चर्चा नहीं होती, अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विजय भाषण में इसका जिक्र नहीं किया होता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की शाम को दीनदयाल उपाध्याय रोड पर स्थित पार्टी मुख्यालय जीत का जश्न मनाने पहुंचे तो उन्होंने अपने भाषण में महाराष्ट्र की जीत का जिक्र करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा की एक लोकसभा सीट भी बढ़ने जा रही है। उन्होंने ऐलान कर दिया कि नांदेड़ सीट पर भाजपा जीत रही है और लोकसभा की एक सीट बढ़ जाएगी। ध्यान रहे इस साल मई में हुए चुनाव में यह सीट कांग्रेस ने जीती थी।

लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के जीत का ऐलान करने के बाद वहां से भाजपा हार गई। असल में प्रधानमंत्री ने जिस समय ऐलान किया कि भाजपा की एक लोकसभा सीट बढ़ने जा रही है उस समय नांदेड़ में आखिरी चरण की गिनती शुरू हुई थी और उस समय भाजपा के डॉ. एस मारूतराव हम्बार्डे 45 हजार वोट से आगे थे। तभी प्रधानमंत्री और भाजपा सबने मान लिया कि अब इतनी बड़ी लीड को पार करना संभव नहीं है। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से आखिरी चरण की गिनती में कांग्रेस के रविंद्र वसंतराव चव्हाण ने 45 हजार की लीड पार करके 1,457 वोट से जीत हासिल कर ली। कांग्रेस की इस जीत में प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी का भी बड़ा हाथ रहा। उसके उम्मीदवार अविनाश विश्वनाथ भोसिकर को 80 हजार से ज्यादा वोट मिले। हालांकि एक निर्दलीय मुस्लिम उम्मीदवार को 20 हजार वोट मिले, जो कांग्रेस का वोट था। बहरहाल, लोकसभा की दोनों सीटों का उपचुनाव कांग्रेस जीत गई।

Exit mobile version