राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मुंबई में अबू आजमी बनाम नवाब मलिक

Image Source: ANI

देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में विधानसभा चुनाव को लेकर कई कथाएं और पटकथाएं लिखी जा रही हैं। इन्हीं में से एक है अबू आजमी नाम नवाब मलिक की कथा। ये दोनों मुस्लिम नेता एक दूसरे के विरोधी हैं और लंबे समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा है। अबू आजमी समाजवादी पार्टी के नेता हैं तो नवाब मलिक पहले शरद पवार के साथ थे लेकिन अब अजित पवार की पार्टी एनसीपी में चले गए हैं। कुछ समय पहले तक वे जेल में बंद थे। उनके ऊपर देश से फरार गैंगेस्टर दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध होने के आरोप भी लगे थे। इसी आधार पर भाजपा ने यह शर्त रख दी कि अजित पवार उनको अपनी पार्टी की टिकट नहीं देंगे। भाजपा ने कहा कि वह नहीं चाहती है कि दाऊद इब्राहिम से संबंध रखने का कोई आरोपी एनडीए का उम्मीदवार बने।

सो, अजित पवार की पार्टी ने नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को अणुशक्तिनगर सीट से उम्मीदवार बनाया। जानकार सूत्रों का कहना है कि अबू आजमी ने विपक्षी गठबंधन यानी ‘इंडिया’ के नेताओं से अपने सद्भाव का फायदा उठा कर इस सीट से शरद पवार की पार्टी की टिकट फहद अहमद को दिला दी। फहद अहमद समाजवादी पार्टी की युवा शाखा के मुंबई के अध्यक्ष हैं लेकिन उनकी दूसरी पहचान यह है कि वे फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति हैं। पिछले दिनों उनकी एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वे शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के पीछे छाता लेकर खड़े थे। उनकी इस योग्यता ने भी निश्चित रूप से भूमिका निभाई और अब वे शरद पवार की पार्टी से नवाब मलिक की बेटी सना मलिक के खिलाफ लड़ रहे हैं। नवाब मलिक को पता है कि यह खेल अबू आजमी है तो उन्होंने अबू आजमी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया। अब नवाब मलिक मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर अबू आजमी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इन दोनों की इस लड़ाई का लाभ दोनों सीटों पर एनडीए को हो सकता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें