राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

फड़नवीस को कौन अपमानित कर रहा है?

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को लेकर हमेशा कोई न कोई कहानी चलती रहती है।  पार्टी आलाकमान के साथ उनके संबंधों को लेकर या सरकार में उनकी हैसियत को लेकर या उनकी राजनीति को लेकर कोई न कोई मुद्दा उठता रहता है। अभी एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है कि दिल्ली में बैठी एक अदृश्य ताकत देवेंद्र फड़नवीस को अपमानित कर रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि वही ताकत एनसीपी और पवार परिवार में फूट डालने का काम भी कर रही है। स्वाभाविक रूप से देखा जाए तो सुप्रिया सुले का इशारा भाजपा आलाकमान की ओर है लेकिन यह इशारा इतना सरल नहीं है।

ध्यान रहे काफी पहले से यह कहा जाता है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वजह से फड़नवीस दूसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री नहीं बन सके। यह भी कहा जाता है कि अमित शाह के कारण ही फड़नवीस को उप मुख्यमंत्री बनना पड़ा। तभी ऐसा लग रहा है कि सुप्रिया सुले भाजपा के अंदर फूट डालने की रणनीति के तहत यह बात कह रही हैं। उन्होंने कहा है कि फड़नवीस को छोटी छोटी बातों के लिए भी भाग कर दिल्ली जाना होता है। वे पद पर रह कर भी कोई फैसला नहीं कर पाते हैं। शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अपने परिवार में फूट डालने की बात करते हुए कहा कि अगर अजित पवार मुख्यमंत्री बनते हैं तो वे सबसे पहले उनको माला पहनाने जाएंगी। इससे अजित पवार को भाजपा पर दबाव बनाने का मौका मिलेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *