Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जयंत पाटिल पाला बदलेंगे, मंत्री बनेंगे!

राज ठाकरे ने जिसका जिक्र किया था और कहा था कि शरद पवार की पार्टी का दूसरी खेमा जल्दी ही भाजपा के साथ जुड़ेगा, लगता है उसकी शुरुआत होने वाली है। बताया जा रहा है कि एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल पाला बदल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया है। पिछले दिनों खबर आई थी कि जयंत पाटिल ने पुणे में अजित पवार से मुलाकात की ही और भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस से भी उनकी भेंट हुई है। खबर आने के बाद जयंत पाटिल ने सफाई दी और कहा कि वे अजित पवार और फड़नवीस से नहीं मिले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे शरज पवार के निष्ठावान सिपाही हैं और हमेशा उनके साथ रहेंगे। हालांकि सबको पता है कि नेताओं के ऐसे बयान का कोई मतलब नहीं होता है।

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे। सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने भाजपा, शिव सेना और एनसीपी के नेताओं से मुलाकात की और राज्य में चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि तीनों पार्टियों के नेताओं से शाह की मीटिंग में राज्य सरकार में फेरबदल पर भी चर्चा हुई। ध्यान रहे एकनाथ शिंदे की सरकार में अभी 29 मंत्री हैं, जबकि सरकार में 42 मंत्री हो सकते हैं। इस तरह 13 मंत्री पद खाली हैं। बताया जा रहा है कि अगले विस्तार में 10 मंत्री बनाए जा सकते हैं। अजित पवार ने चार या पांच मंत्री पद की दावेदारी की है। जानकार सूत्रों के मुताबिक जयंत पाटिल से इस बारे में बात हुई है। कहा जा रहा है कि वे पाला बदल कर अजित पवार के साथ जाएंगे और शिंदे सरकार में मंत्री बनेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कब जाते हैं और उस समय क्या दलील देते हैं।

Exit mobile version