Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पूनम महाजन ने क्या संकेत दिया है?

भाजपा के दिग्गज नेता रहे प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन ने बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं। अपने पिता की मृत्यु के 18 साल के बाद उन्होंने कहा है कि उनकी हत्या के पीछे गहरी साजिश थी। पूनम महाजन ने बताया है कि पिस्तौल उनके पिता की थी और चलाने वाला उनके चाचा था लेकिन उसके पीछे दूसरे लोगों की साजिश थी। इतना ही नहीं पूनम महाजन ने यह भी कहा है कि वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखेंगी और इस घटना की गहराई से जांच की मांग करेंगी। पार्टी के दो नेताओं सुधीर मुंगटीवार और एकनाथ खड़से ने उनके आरोपों को गंभीर बताया है और कहा है कि अगर उनके पास कोई सबूत है तो उन्हें इसे सार्वजनिक करना चाहिए।

पता नहीं पूनम महाजन के पास कोई सबूत है या नहीं और यह भी पता नहीं है कि वे सचमुच अपने पिता की हत्या के मामले की गहराई से जांच चाहती हैं या नहीं। लेकिन इतना जरूरी है कि उन्होंने इस बहाने अपनी नाराजगी जताई है। गौरतलब है कि वे मुंबई से सांसद थीं, लेकिन उनकी टिकट काट दी गई और इस बार विधानसभा की भी टिकट नहीं मिली। तभी उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक पहले इंटरव्यू देकर कई बड़ी बातें कही हैं।

उन्होंने कहा है कि उनकी टिकट कटी तो उद्धव दादा यानी उद्धव ठाकरे बहुत परेशान थे और रश्मि भाभी यानी रश्मि ठाकरे ने फोन किया था। पूनम ने बताया कि मुलायम सिंह यादव जब मिलते तो सिर पर हाथ फेर कर आशीर्वाद देते थे और कहते थे कि, ‘हमारे प्रमोद की बेटी आई है’। पूनम महाजन ने ममता बनर्जी के लिए कहा कि उन्होंने मुंबई में बुला कर भेंट की थी और गले लगा कर कहा था कि, ‘हमारे दोस्त की एक बेटी है। यह एक विरासत है’। उन्होंने भाजपा नेताओं से मिले प्यार की बात नहीं की, बल्कि शिव सेना, टीएमसी, सपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला से मिले प्यार की बात कही। सो, उनके अगले कदम पर नजर रखने की जरुरत है।

Exit mobile version