Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सर्वदलीय बैठक में सीएम के साथ शरद पवार बैठे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। उस बैठक में 32 पार्टियों के नेता शामिल हुए। मंच पर नेताओं के बैठने का जो बंदोबस्त था उसे देख कर राज्य की राजनीति और एनसीपी की स्थिति का भी अंदाजा लगता है। गौरतलब है कि एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने पार्टी तोड़ दी है। अजित पवार के साथ 40 विधायक बताए जाते हैं, जिनमें से वे खुद उप मुख्यमंत्री और आठ अन्य लोग मंत्री बन गए हैं। इस लिहाज से बड़ी पार्टी अजित पवार की है। शरद पवार के पास 14 विधायक बचे हैं। फिर भी सर्वदलीय बैठक में मंच पर बैठने की जो व्यवस्था थी उसमें मुख्यमंत्री के साथ शरद पवार बैठे थे।

मंच पर मुख्यमंत्री के दाहिनी ओर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस बैठे थे और दूसरी ओर यानी बायीं तरफ शरद पवार बैठे थे। कह सकते हैं कि वे सबसे वरिष्ठ नेता था इसलिए उनको मुख्यमंत्री के साथ बैठाया गया। लेकिन यह तर्क सरकारी बैठकों में नहीं चलता है। अगर दो उप मुख्यमंत्री हैं तो दोनों सीएम के अगल-बगल बैठेंगे और दूसरा नेता चाहे कितना भी बड़ा हो वह उसेक बाद बैठेगा। ध्यान रहे राज्य में कई पूर्व मुख्यमंत्री हैं। कांग्रेस के दो पूर्व मुख्यमंत्री- अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण तो विधायक ही हैं। सो, इस नाते भी शरद पवार का प्रोटोकॉल नहीं था। फिर भी जहां एनसीपी के बैठने की जगह थी वहां शरद पवार बैठे और यह व्यवस्था सरकार ने की। इससे एनसीपी को लेकर अटकलों का नया दौर चालू हो गया है।

Exit mobile version