Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रूसी मिसाइल के जरिए अमेरिका को संदेश

इन दिनों हर चीज से और हर जगह से नैरेटिव सेट किया जा रहा है या पहले से चल रहे नैरेटिव को सपोर्ट किया जा रहा है। यहां तक कि सेना के जरिए भी नैरेटिव बनाया जा रहा है। कई बार तो यह राजनीतिक दल को सपोर्ट करने वाला होता है लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस बार सेना के जरिए देश के एक नैरेटिव को सपोर्ट करने का काम हुआ है। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने बेंगलुरू में जो कहा वह अमेरिका को संदेश था। उन्होंने रूस की मिसाइल एस 400 का बहुत खास अंदाज में जिक्र किया और उसकी जम कर तारीफ की।

एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने कहा कि हाल ही में भारत को मिला रूसी मिसाइल एस 400 गेमचेंजर था। सतह से हवा में मार करने वाली इस मिसाइल की उन्होंने जम कर तारीफ की। गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बात से चिढ़ रहे हैं कि रूस के साथ भारत का कारोबार बढ़ रहा है। उन्होंने रूस से कच्चा तेल खरीदने के लिए भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया तो दोनों को साथ जोड़ कर यहां तक कह दिया कि इनकी इकोनॉमी डेड हो गई है।

भारत ने रूस से मिले सैन्य हथियार की तारीफ करके ट्रंप की दबाव की कूटनीति के जवाब में अपना दांव चला है। अमेरिका को भी पता चलना चाहिए कि अपनी ऊर्जा जरुरतों और सैन्य जरुरतों के लिए भारत को रूस के साथ कारोबार करना जरूरी है। भारत के वायु सेना प्रमुख ने यह भी बता दिया कि भारत ने पाकिस्तान के पांच एफ 16 विमान नष्ट किए। ध्यान रहे ये सिंगल इंजन के अमेरिकी विमान होते हैं, जो अमेरिका ने पाकिस्तान को दिए हैं। रूसी मिसाइल से अमेरिकी विमान नष्ट करने की बात अनायास नहीं हुई है।

Exit mobile version