nayaindia Modi cabinet expansion 2023 मंत्रिमंडल में फेरबदल की नई तारीख!
Politics

मंत्रिमंडल में फेरबदल की नई तारीख!

ByNI Political,
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में फेरबदल की हर दिन नई तारीख सामने आती है। नौ और 12 जुलाई की तारीख बीत जाने के बाद अब दूसरा कयास लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी इस समय फ्रांस और अबू धाबी के दौरे पर हैं। वे 13 और 14 को फ्रांस में रहेंगे और 15 को अबू धाबी पहुंचेंगे। वहां से लौटने के बाद ही मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकती है। लेकिन उसके बाद भी विंडो बहुत छोटी है। क्योंकि 18 जुलाई को एनडीए के सहयोगियों की बैठक बुलाई गई है और उसके बाद 20 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। इस हिसाब से देखें तो 16 से 19 जुलाई के बीच बदलाव हो सकता है। इसमें असली सवाल यह है कि बदलाव सहयोगियों की बैठक से पहले होगा या बाद में?

जानकार सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से छह से आठ जुलाई के बीच हुई पार्टी की जोनल बैठकों से ठीक पहले पार्टी ने चार प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए थे उसी तरह 18 जुलाई की बैठक से पहले मंत्रिमंडल में बदलाव हो सकता है और सहयोगी दलों के नेताओं के मंत्री बनाया जा सकता है। उसके बाद उनके साथ बैठक होगी। दूसरी ओर नेताओं की एक समूह ऐसा है, जो मानता है कि 18 जुलाई की बैठक में तय होगा कि मंत्रिमंडल में किस तरह से फेरबदल होगी। उस दिन पता चलेगा कि कौन से कौन सी पार्टियां एनडीए से जुड़ती हैं। उनकी संख्या के हिसाब से बदलाव का फैसला होगा। यह भी कहा जा रहा है कि बैठक में सहयोगी दलों की सरकार में भागीदारी पर चर्चा होगी। बहरहाल, अगर 20 जुलाई से पहले सरकार में फेरबदल नहीं होती है तो उसके बाद बदलाव की संभावना बहुत कम रह जाएगी। संसद का मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा और उसके बाद स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां होंगी। तब तक राज्यों के चुनाव और अगले लोकसभा चुनाव के लिए समय बहुत कम रह जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें