Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सारे रिकॉर्ड तोड़ कर जाएंगे मोदी!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में पुराने रिकॉर्ड्स की बराबरी कर रहे हैं, उन्हें तोड़ रहे हैं और नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। जून 2024 में जब वे लगातार तीसरी बार अपनी पार्टी को चुनावी जिता कर प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी की। उनके अलावा कोई और नेता लगातार तीन बार प्रधानमंत्री नहीं बना है। अब मोदी ने एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब वे लगातार सबसे ज्यादा दिन तक प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे नेता बन गए हैं। उन्होंने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा है। इंदिरा गांधी 1966 से 1977 तक लगातार 4,477 दिन प्रधानमंत्री रही थीं। शुक्रवार, 25 जुलाई को प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने 4,478 दिन पूरे किए। उनसे आगे अब सिर्फ पंडित जवाहर लाल नेहरू हैं।

पंडित जवाहर लाल नेहरू 1952 से 1964 तक लगातार 12 साल प्रधानममंत्री रहे थे। अगले साल किसी समय नरेंद्र मोदी यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इसके बाद सबसे ज्यादा दिन प्रधानमंत्री रहने के रिकॉर्ड की बारी होगी। हालांकि उसमें पंडित नेहरू का रिकॉर्ड बहुत लंबा है क्योंकि वे पहले पांच साल तो बिना चुनाव के ही प्रधानमंत्री रहे थे। उनका यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मोदी को लगातार चौथी बार चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बनना होगा। अगर वे तीन कार्यकाल पूरा करके चौथी बार चुनाव जीतते हैं तो वह ऐसा रिकॉर्ड होगा, जिसे तोड़ना नामुमकिन हो जाएगा। वह डॉन ब्रेडमैन के 99.94 की औसत से रन बनाने जैसा रिकॉर्ड हो जाएगा, जिसे न सचिन तेंदुलकर तोड़ पाए और न ब्रायन लारा तोड़ पाए।

बहरहाल, अगर देश के पहले आम चुनाव से पहले के पांच बरसों को छोड़ दें तो नेहरू का रिकॉर्ड अगले साल मोदी तोड़ देंगे। इसके बाद बारी होगी इंदिरा गांधी के सबसे ज्यादा दिन तक प्रधानमंत्री रहने के रिकॉर्ड की। इंदिरा गांधी पहले लगातार 11 साल पीएम रहीं और उसके बाद फिर करीब पांच साल प्रधानमंत्री रहीं। इसे तोड़ने के लिए भी मोदी को चौथी बार चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बनना होगा। इंदिरा गांधी का कुल कार्यकाल करीब 16 साल का रहा है। पहले वे 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक यानी 11 साल दो महीने प्रधानमंत्री रहीं। इसके बाद 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक यानी चार साल साढ़े नौ महीने रहीं। इस तरह कुल कार्यकाल 15 साल साढ़े 11 महीने का होता है। इसे तोड़ने के लिए मोदी को चौथी बार प्रधानमंत्री बनना होगा और कम से कम साढ़े 11 महीने तक रहना होगा। अगर 2030 के मई तक प्रधानमंत्री रहते हैं तो इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।

सबसे ज्यादा समय या लगातार सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री रहने के अलावा कुछ और रिकॉर्ड हैं, जो मोदी तोड़ रहे हैं। उन्होंने दुनिया के दूसरे देशों के सर्वोच्च सम्मान जीतने का नया रिकॉर्ड बनाया है। मोदी ने अपने शासन के 11 साल में 26 देशों का सर्वोच्च सम्मान हासिल किया है। पहले दो कार्यकाल में मोदी 14 देशों का सर्वोच्च सम्मान मिला था लेकिन तीसरे कार्यकाल के महज एक साल में उन्होंने 12 देशों का सर्वोच्च सम्मान हासिल किया। पिछली एक यात्रा में वे चार देशों का सर्वोच्च सम्मान लेकर लौटे थे। इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री को तीन से ज्यादा देशों का सर्वोच्च नागरिक सम्मान नहीं मिला है।

Exit mobile version