Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

क्रिकेट की नई राजधानी अहमदाबाद!

विश्व क्रिकेट का मक्का लंदन के लॉर्ड्स को कहा जाता है। भारत में क्रिकेट का मक्का या क्रिकेट की राजधानी मुंबई को मानते हैं या कोलकाता को। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और कोलकाता के ईडन गार्डेन हर बड़े मैच की मेजबानी करते थे। लेकिन अब तस्वीर बदल गई है। अब भारतीय क्रिकेट की नई राजधानी अहमदाबाद है और हर बड़े मैच की मेजबानी करने वाला  स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एकदिवसीय क्रिकेट के विश्व कप मुकाबले का जो कार्यक्रम जारी किया है उससे यह बात और स्थापित हुई है। इस विश्व कप के लगभग सारे बड़े मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। उद्घाटन मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा तो फाइनल मैच भी इसी स्टेडियम में होगा।

विश्व कप का सबसे रोमांचक और चर्चित मुकाबला भारत और पाकिस्तान का होता है। वह मैच  भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। अगर क्रिकेट की उप राजधानी की बात करें तो उस रूप में हिमाचल प्रदेश का धर्मशाला उभर रहा है। विश्व कप में होने वाले 48 मैचों में से पांच मैच धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि मोहाली और तिरूवनंतपुरम के शानदार स्टेडियमों में एक भी मैच नहीं खेला जाएगा। केरल और पंजाब के नेताओं ने इस पर सवाल उठाया है। विश्व कप से पहले आईपीएल मुकाबलों के भी बड़े मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए। फाइनल भी उसी मैदान पर हुआ। ध्यान रहे पहले यह सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम था, जिसका नाम रेनोवेशन के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जिसमें एक लाख 32 हजार लोगों के बैठने की जगह है।

Exit mobile version