Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

स्वामी को रूड़ी ने दिया जवाब

भाजपा के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रह्मण्यम स्वामी पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बहुत हमलावर हैं। वे चीन के मामले में, कूटनीति के  मामले में और आर्थिक नीतियों के मामले में सरकार पर हमला करते हैं। लेकिन भाजपा की ओर से कोई उनको जवाब नहीं देता है। यहां तक की आईटी सेल की ओर से भी किसी बात का जवाब नहीं दिया जाता है और न कोई उनको ट्रोल करता है। लेकिन इस बार भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने उनको जवाब दिया है। स्वामी ने लड़ाकू विमान तेजस में प्रधानमंत्री के उड़ान भरने और हवा में हाथ हिलाने को लेकर सवाल उठाए थे और एक पायलट के हवाले से कहा था कि 25 हजार फीट की ऊंचाई पर ऐसा करना संभव नहीं है।

इसका जवाब देते हुए रूड़ी ने ट्विट किया कि ऐसा बिल्कुल संभव है। ध्यान रहे रूड़ी खुद ट्रेन्ड पायलट हैं और नियमित विमान उड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तेजस में सवार थे और उनके साथ ट्रेनर भी थे और विमान के ऊपर एयर टाइट शीशे का ग्लास लगा हुआ था। इसलिए शीशे के अंदर से प्रधानमंत्री को हाथ हिलाते हुए देखा जा सकता है। यह भी संभव है कि समानांतर दूसरा विमान उड़ रहा हो और उससे फोटो ली गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस पायलट ने स्वामी को जानकारी दी है हो सकता है कि वह क्वालिफायड न हो और उसको खुद ही पूरी जानकारी न हो। यह पहला मौका है, जब भाजपा के किसी नेता ने स्वामी को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया है।

Exit mobile version