nayaindia om prakash rajbhar राजभर को सरकार में जगह मिलेगी या नहीं?
Politics

राजभर को सरकार में जगह मिलेगी या नहीं?

ByNI Political,
Share

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर की अमित शाह से मुलाकात हुई और एनडीए में लौटे तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे सांसद का चुनाव लड़ेंगे या राज्य सरकार में मंत्री बनेंगे यह बाद में तय होगा। बताया जा रहा है कि उन्होंने भाजपा के साथ तीन लोकसभा सीट लेने का समझौता किया है और साथ ही यह भी शर्त रखी है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में उनको मंत्री बनाया जाए। अब सवाल है कि क्या योगी आदित्यनाथ उनको फिर से अपनी सरकार में मंत्री बनाने को राजी होंगे?

यह सवाल इसलिए है क्योंकि बड़ी कड़वाहट के बाद उनको सरकार से निकाला गया था। वे लगातार भाजपा के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। तभी 2019 में लोकसभा का चुनाव खत्म होते ही योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल को सिफारिश भेजी, जिसमें कहा कि पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर को तत्काल प्रभाव से मंत्रिमंडल से बरखास्त किया जाए। तभी लखनऊ के जानकार सूत्रों का कहना है कि संभव है कि योगी आदित्यनाथ उनको फिर से मंत्री बनाने में आनाकानी करें। ध्यान रहे पहले भी ऐसा हो गया है कि दिल्ली से भेजे गए पूर्व आईएएस अधिकारी को मंत्री बनाने का मामला काफी समय तक लंबित रहा था। यह भी कहा जा रहा है कि राजभर की बजाय उनकी पार्टी के किसी अन्य विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है और कहा जा सकता है कि वे लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी करें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें