Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

विकास और देशभक्ति का जश्न!

मोदी

केंद्र में नरेंद्र मोदी की तीसरी सरकार के एक साल पूरे होने जा रहे हैं। वैसे बतौर प्रधानमंत्री उनके 11 साल पूरे हो गए हैं। पहली बार उन्होंने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। लेकिन तीसरी सरकार का पहला साल आठ जून को पूरा होगा। इस मौके पर सरकार बड़े जश्न की तैयारी कर रही है।

इस जश्न का मूल एजेंडा विकास और ऑपरेशन सिंदूर के ऊपर होगा। यह संयोग कहें या प्रयोग कि सरकार के एक साल पूरा होने से पहले यह खबर आई कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया। भारत ने जापान को पीछे छोड़ कर यह स्थान हासिल किया है।

आईएएस अधिकारी और नीति आयोग के सीईओ बीवीआऱ सुब्रमण्यम ने नीति आयोग की गवर्निंग कौंसिल की बैठक के बाद यह बात बताई। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंचे तो उन्होंने अपनी हर सभा में दोहराया कि भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया।

मोदी सरकार के एक साल का जश्न

मोदी ने कहा कि 11 साल पहले वे प्रधानमंत्री बने थे तो भारत दुनिया की 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था वाला देश था लेकिन अब सात देशों को पीछे छोड़ कर चौथे स्थान पर आ गया है। उन्होंने खास कर ब्रिटेन को पीछे छोड़ने का जिक्र किया और कहा कि ‘जिन लोगों ने भारत पर ढाई सौ साल राज किया’ उनकी अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ा।

हालांकि नीति आयोग के ही सदस्य और अर्थशास्त्री अरविंद विरमानी ने कहा कि अभी साल के अंत तक इंतजार करना चाहिए और जीडीपी के आंकड़ों के आधार पर साल के अंत में ही कहा जा सकेगा कि भारत चौथी अर्थव्यवस्था बन गया। लेकिन चूंकि सरकार के एक साल पूरे हो रहे हैं तो पहले ही इसका प्रचार शुरू हो गया। एक साल के जश्न में यह प्रचार का मुख्य मुद्दा होगा।

दूसरा मुख्य मुद्दा कहने की जरुरत नहीं है कि ऑपरेशन सिंदूर है। इसके जरिए राष्ट्रवाद और देशभक्ति के एजेंडे का प्रचार होगा। चूंकि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के खिलाफ अभियान था तो धर्म का मामला अपने आप इसमें आ जाएगा।

Also Read: सोमशेखर और हेब्बार क्या कांग्रेस में लौटेंगे?
Pic Credit: ANI

Exit mobile version