राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मुंबई में ‘इंडिया’ का मेजबान कौन होगा?

भाजपा के खिलाफ बने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की अगली बैठक की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि बैठक 15 अगस्त के बाद होगी। चूंकि 11 अगस्त तक संसद का सत्र है और उसके बाद सारे नेता अपने अपने क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में रहेंगे। सो, 15 अगस्त के बाद किसी दिन मुंबई में बैठक होगी। मुंबई की बैठक को लेकर सबसे अहम सवाल यह है कि वहां बैठक की मेजबानी कौन करेगा? पटना में 23 जून को पहली बैठक हुई थी तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेजबान थे। मुख्यमंत्री आवास में ही बैठक हुई थी और सारे निमंत्रण उनकी ओर से भेजे गए थे। जदयू और राजद के नेताओं ने सभी विपक्षी नेताओं की अगवानी की थी और नीतीश की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। दूसरी बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस शासित कर्नाटक में हुई और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मेजबान थे उन्होंने बैठक की अध्यक्षता की हालांकि सोनिया गांधी की मौजूदगी की वजह से उन पर फोकस ज्यादा रहा।

अब अगली बैठक मुंबई में होने वाली है, जहां भाजपा, शिव सेना और एनसीपी की सरकार है। वहां बैठक की मेजबानी कौन करेगा और अध्यक्षता कौन करेगा? स्वाभाविक रूप से देखें तो लगता है कि शरद पवार सबसे वरिष्ठ और बुजुर्ग नेता हैं तो वे अध्यक्षता करेंगे। लेकिन अगर उनकी पार्टी को लेकर संशय बना रहा तब क्या होगा? उनके भतीजे अजित पवार एनसीपी के विधायकों को लेकर भाजपा, शिव सेना की सरकार में शामिल हो गए हैं। उसके बाद से वे लगातार शरद पवार से मिल भी रहे हैं। अब तक तीन मुलाकात हो चुकी है। तभी उनको लेकर संशय बना हुआ है। अगर यह मैसेज बना रहता है कि उनकी सहमति से अजित पवार भाजपा सरकार के साथ हैं तो इससे पूरे गठबंधन पर सवाल उठेगा और अगर यह साबित होता है कि अजित पवार ने अपने दम पर पार्टी तोड़ी है तो शरद पवार की ऑथोरिटी में कोई दम नहीं बचेगा। बहरहाल, मेजबानी और अध्यक्षता तय होनी चाहिए क्योंकि गठबंधन के नेता इसे काफी गंभीरता से ले रहे हैं।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें