nayaindia Punjab Assembly Supreme Court पंजाब विधानसभा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचेगा
Politics

पंजाब विधानसभा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचेगा

ByNI Political,
Share

विपक्षी पार्टियों के शासन वाले राज्यों में राज्यपालों के टकराव का मामला अब बिल्कुल नए स्तर पर पहुंच रहा है। राज्यपालों के बरताव को लेकर सरकारें अब अदालत का रुख कर रही हैं। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राज्यपाल के रवैए की शिकायत सुप्रीम कोर्ट में करने का फैसला किया है। सरकार ने कहा है कि विजयादशमी की छुट्टियों के बाद यानी 30 अक्टूबर के बाद वह सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी। असल में राज्य सरकार ने कैबिनेट की मंजूरी के बाद तीन विधेयक राज्यपाल को भेजे थे ताकि उसे विधानसभा में पेश किया जा सके। लेकिन राज्यपाल ने उन विधेयकों को मंजूरी नहीं दी।

उलटे राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राज्य सरकार की ओर से बुलाए गए विशेष सत्र को ही अवैध करार दे दिया। जब राज्यपाल न सत्र को अवैध करार दिया और सत्र में पेश किए जाने वाले विधेयकों की मंजूरी नहीं दी तो राज्य सरकार ने सत्र को स्थगित कर दिया और कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी। यह पहली बार हो रहा है, जब एक पूर्ण राज्य की पूर्ण बहुमत वाली सरकार के विधानसभा सत्र बुलाने में अड़ंगा डाला जा रहा है और उसमें पेश किए जाने वाले विधेयकों की मंजूरी नहीं दी जा रही है। विधानसभा से मंजूर विधेयकों को रोकने की तो मिसालें तमिलनाडु से लेकर केरल तक कई हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें