राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

आखिरकार पवन बंसल प्रचार में उतरे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चंडीगढ़ सीट से कई बार सांसद रहे पवन बंसल ने आखिरकार नाराजगी छोड़ी और मनीष तिवारी के प्रचार में उतरे। चंडीगढ़ में सातवें चऱण में एक जून को मतदान होना है। उसके लिए प्रचार बंद होने से एक दिन पहले बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चंडीगढ़ में जनसभा की, जिसमें पवन बंसल शामिल हुए और उन्होंने मनीष तिवारी को वोट देने की अपील की। पहले माना जा रहा था कि टिकट बंसल को ही मिलेगी लेकिन ऐन मौके पर पार्टी ने मनीष तिवारी को टिकट दे दिया। पवन बंसल और उनके समर्थक इससे नाराज हुए और प्रचार से दूरी बनाई।

लेकिन कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने पवन बंसल को मनाया और उनको प्रचार में लेकर आईं। गौरतलब है कि मनीष तिवारी पिछले 30 साल से चंडीगढ़ की टिकट चाह रहे थे। वे दो बार सांसद रहे लेकिन दोनों बार पंजाब की अलग अलग सीटों से उनको टिकट मिली। पवन बंसल की वजह से वे चंडीगढ़ की टिकट नहीं हासिल कर पाए। इस बार उनको टिकट मिली है तो संयोग ऐसा है कि आम आदमी पार्टी से तालमेल भी हुआ है। पिछले दो चुनाव में आम आदमी पार्टी अलग लड़ी और दोनों बार भाजपा ने इस सीट पर जीत दर्ज की। भाजपा की ओर से भी पिछले कई बरसों से टिकट चाह रहे संजय टंडन को टिकट मिली है। वे आरएसएस और भाजपा के दिग्गज रहे बलराम दास टंडन के बेटे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *