कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को हुए पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा प्रभावित 19 जिलों के सात सौ मतदान केंद्रों पर सोमवार को दोबारा मतदान हुआ। गौरतलब है कि आठ जुलाई को हुए मतदान के दौरान भारी हिंसा हुई थी। कई बूथों पर बैलेट लूटने और बोगस वोटिंग की घटनाएं भी हुई थीं। हिंसा के दौरान 17 लोग मारे गए थे। बाद में चुनाव आयोग ने 697 बूथों पर दोबारा वोटिंग कराने का फैसला किया। वोटों की गिनती 11 जुलाई को होगी।
बहरहाल, सोमवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक 60 फीसदी के करीब वोटिंग हुई। हालांकि, सोमवार के मतदान के दौरान हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई। मुर्शिदाबाद में 35 जिंदा बम बरामद किए गए। इससे पहले रविवार देर रात पूर्वी मेदिनीपुर के तुमलुक में बैलेट बॉक्स बदलने के आरोप में भीड़ ने तृणमूल कांग्रेस के पार्षद की पिटाई की। एक शख्स ने उनके सिर पर पत्थर मार दिया।
इससे पहले आठ जुलाई को 73,887 ग्राम पंचायत सीटों में से 64,874 पर मतदान हुआ था। इस दौरान 19 से ज्यादा जिलों में हुए हिंसक घटनाओं में 17 लोगों की मौत हो गई थी। राज्य में आठ जून को चुनाव का कार्यक्रम जारी हुआ था। इसके बाद से राज्य में हिंसा शुरू हो गई थी। आठ जून से आठ जुलाई तक एक महीने में हुई हिंसा में 36 लोगों की हत्या हुई। इसमें से 17 लोगों की हत्या आठ जुलाई को मतदान के दिन हुई थी।