तमिलनाडु की डीएमके सरकार ने देश भर की सरकारों को रास्ता दिखाया है। अंगदान को लेकर राज्य सरकार ने एक बड़ी पहल की है। एमके स्टालिन सरकार ने ऐलान किया है कि मृत्यु से पहले अंगदान करने वालों का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। यह बहुत बड़ी पहल है। अंगदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए की गई इस पहल का राज्य में फायदा होगा। ध्यान रहे 15 साल पहले तमिलनाडु में ही एक दंपत्ति ने ब्रेनडेड होने के बाद अपने बेटे का अंगदान किया था। उस दिन को अंगदान दिवस के नाम से याद किया जाता है। दूसरे, तमिलनाडु अंगदान के मामले में अग्रणी राज्य है।
अब ब्रेनडेड लोगों का अंगदान करने पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किए जाने का फैसला एक नया रास्ता बनाएगा। ध्यान रहे कई बार लोगों को प्रेरित करने के लिए कुछ बड़ी घोषणा करनी होती है। किसी भी परिवार के लिए अपने परिजन की मृत्यु दुख देने वाली ही होती है लेकिन अगर उसकी मृत्यु दूसरे लोगों को जीवन देने के काम आए तो उसमें सच्ची सार्थकता होती है। अगर लोग इस बात को समझेंगे तो अपने आप अंगदान के लिए आगे आएंगे। इसकी प्रेरणा लोगों के अंतःकरण से आनी चाहिए इसमें कोई संदेह नहीं है। फिर भी अगर राज्य सरकार ऐसे लोगों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से कराती है तो यह उनके योगदान को सराहने और उसे याद रखने का एक बेहतरीन तरीका है। उम्मीद करनी चाहिए कि दूसरे राज्यों में भी इस तरह की पहल होगी।