डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपनी पार्टी के नेताओं को सख्त निर्देश दिया है कि वे सनातन धर्म पर टिप्पणी बंद करें। असल में उनके बेटे और राज्य सरकार के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने जिसकी शुरुआत की थी वह तेजी से फैलने लगा था। पार्टी के सांसद ए राजा लगातार उस पर बयान दे रहे थे। पिछले दिनों उन्होंने सनातन छोड़ कर हिंदू धर्म पर हमला तेज कर दिया। ए राजा ने कहा कि हिंदू धर्म एक बीमारी की तरह है। पहले वे सनातन के लिए यह बात कह रहे थे। इस बीच विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं ने डीएमके नेताओं के बयानों पर आपत्ति जताई। बताया जा रहा है कि बुधवार को शरद पवार के घर पर हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक में भी यह मुद्दा उठा।
डीएमके की ओर से बैठक में शामिल टीआर बालू से विपक्षी पार्टियों ने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं के बयानों से उत्तर भारत में विपक्षी पार्टियों को नुकसान हो रहा है। भाजपा इसका इस्तेमाल हिंदू वोट के ध्रुवीकरण के लिए कर रही है। बताया जा रहा है कि इसी चिंता में राजद प्रमुख लालू प्रसाद इन दिनों मंदिर मंदिर चक्कर लगा रहे हैं। वे पिछले दिनों राबड़ी देवी के साथ बिहार के सोनपुर में स्थित हरिहरनाथ मंदिर गए, उसके बाद झारखंड में देवघर गए और वहां पूजा करने के बाद बासुकीनाथ के दर्शन को गए। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ और तीर्थस्थानों के दर्शन के लिए उनको जाना है।