Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केजरीवाल के बंगले का रहस्य

दिल्ली के सिविल लाइंस में छह, फ्लैग स्टाफ रोड बंगले का पूरा रहस्य क्या कभी सामने आ पाएगा? दो दिन के लिए यह बंगला लोक निर्माण विभाग ने अपने कब्जे में लिया तो एक बड़ा रहस्य खुल गया। पता चला है कि इस कैम्पस में आने वाले दो बंगले पूरी तरह से सही सलामत हैं, जिनके बारे में पहले खबर आई थी कि उन्हें तोड़ कर मुख्यमंत्री के बंगले में मिला दिया गया है। असल में अरविंद केजरीवाल ने चार अक्टूबर को छह, फ्लैग स्टाफ रोड़ का बंगला खाली किया और उसके दो दिन बाद नई मुख्यमंत्री आतिशी इस बंगले में रहने पहुंची तो प्रक्रियागत खामियों के आधार पर उनसे यह बंगला खाली करा लिया गया और पीडब्लुडी ने इसे अपने कब्जे में ले लिया।

अब पीडब्लुडी ने बताया है कि आठ ए और आठ बी नंबर के बंगले सही सलामत हैं। सोचें, यह पीडब्लुडी की प्रॉपर्टी है और उसको ही पता नहीं है कि ये दोनों बंगले हैं या तोड़ दिए गए। जब वे मुख्यमंत्री के बंगले में घुसे तब पता चला कि ये बंगले सलामत हैं। भाजपा के नेताओं को भी पता नहीं था। तभी वे आरोप लगा रहे थे कि बंगले तोड़ दिए गए। सीएम आवास में आने जाने वाले नेताओं ने भी इस पर कोई सफाई नहीं दी। अब फिर से बंगला आतिशी को आवंटित हो गया है तो कम से कम अगले चुनाव तक तो किसी रहस्य का खुलासा नहीं होने वाला है। हालांकि पीडब्लुडी ने कहा है कि दोनों बंगले जल्दी ही किसी को आवंटित किए जा सकते हैं। अगर किसी भाजपा नेता को आवंटित होता है तो मामला दिलचस्प हो जाएगा।

Exit mobile version