Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अजहरूद्दीन को एमएलसी बनाने की राजनीति

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का पुनर्वास हो गया है। उनको तेलंगाना में विधान परिषद का सदस्य बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने उनका नाम तय कराया है। गौरतलब है कि वे उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से सांसद रहे हैं। लेकिन उसके बाद कई बार चुनाव लड़ने के बावजूद वे जीत नहीं पा रहे हैं। अलग अलग सीटों से उनको लड़ाया गया। उनको पिछली बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ाया गया लेकिन वे जीत नहीं पाए। पिछली बार कांग्रेस के पक्ष में हवा थी फिर भी वे जुबली हिल्स सीट से चुनाव हार गए थे। फिर भी कांग्रेस को उनकी उपयोगिता दिखती है और रेवंत रेड्डी के साथ उनके संबंध अच्छे हैं।

इस बीच जुबली हिल्स विधानसभा सीट से जीते बीआरएस के विधायक एम गोपीनाथ का निधन हो गया और जुबली हिल्स सीट खाली हो गई। अब वहां विधानसभा का चुनाव होने वाला है। कांग्रेस को फीडबैक है कि अगर अजहरूद्दीन को चुनाव लड़ाएंगे तो इस बार फिर कांग्रेस सीट गंवा सकती है। कांग्रेस को वहां नया उम्मीदवार लड़ाना है, जो बीआरएस और भाजपा के साथ त्रिकोणात्मक लड़ाई में सीट निकाल सके। हो सकता है कि वह कोई हिंदू उम्मीदवार हो। तभी अजहरूद्दीन को एमएलसी बना कर मुस्लिम वोट को मैसेज दिया गया है और नया उम्मीदवार उतार कर रेवंत रेड्डी वह सीट जीतने की कोशिश करेंगे।

Exit mobile version