Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केरल कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से समस्या

कांग्रेस पार्टी की प्रदेश इकाइयों में केरल का सोशल मीडिया हैंडल सबसे ज्यादा सक्रिय है। आर्थिक और कूटनीतिक मसलों पर भी केरल कांग्रेस के हैंडल से केंद्र सरकार को जिस अंदाज में कठघरे में खड़ा किया जाता है वह कमाल का है। केरल कांग्रेस के एक्स हैंडल को संचालित करने वालों का व्यंग्य भी कमाल का होता है। लेकिन उसी चक्कर में कई बार पार्टी फंस जाती है। पिछले साल इस सोशल मीडिया हैंडल से बिहार के लोगों की तुलना बीड़ी से कर दी गई थी। जिस पर बड़ी तीखी प्रतिक्रिया हुई थी और कांग्रेस को सफाई देनी पड़ी थी। कांग्रेस नेता वीटी बलराम को सोशल मीडिया टीम से हटना पड़ा था। यह संयोग भी रहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार में साफ हो गई है। दो चुनावों में 27 और 19 सीट जीतने वाली कांग्रेस छह सीट पर सिमट गई।

अब केरल कांग्रेस के एक्स हैंडल से आईआईटी मद्रास के निदेशक वी कामकोटि को लेकर एक टिप्पणी की गई है, जो तथ्यात्मक रूप से सही है लेकिन उसके व्यंग्य से कांग्रेस को तमिलनाडु के अलावा कुछ और जगहों पर नुकसान हो सकता है। असल में आईआईटी मद्रास के निदेशक वी कामकोटि को इस साल पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। केरल कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से इसके लिए उनको बधाई देते हुए कहा गया है कि गौमूत्र को लेकर आईआईटी मद्रास में उन्होंने जो महान आविष्कार किया है उसे देश ने देखा है। उनको गौमूत्र को अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहुंचाने के लिए बधाई दी गई है। इस तंज को लेकर भाजपा कुछ कहती उससे पहले जोहो के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने केरल कांग्रेस पर निशाना साधा और कामकोटि की तारीफ की।

Exit mobile version