ट्विटर का अकाउंट वेरिफाई करने के लिए पैसे लेने की इलोन मस्क की योजना ने भारत में राजनीतिक दलों की नींद उड़ा रखी है। ट्विटर अकाउंट के लिए अब नौ सौ रुपए महीने पर ब्लू टिक मिल रहा है या अकाउंट वेरिफाई हो जा रही है। इसका मतलब यह है कि ऐसे अकाउंट से होने वाले ट्विट को लोग सही मानते हैं और उस पर भरोसा करते हैं। उसे सहज रूप से रिट्विट भी करते हैं। मुश्किल यह है कि सभी पार्टियां या पार्टियों के समर्थक या आम लोग भी किसी भी नाम से अकाउंट बना कर उसे वेरिफाई करा रहे हैं। उन अकाउंट्स से ऐसे ट्विट हो रहे हैं, जो पार्टियों की विचारधारा से अलग हैं या पार्टियों को और उनके नेताओं को मुश्किल में डालने वाले हैं। इससे सारी पार्टियां परेशान हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी या उसके नेताओं के नाम से के दो दर्जन से ज्यादा वेरिफायड अकाउंड बन गए हैं। मिसाल के तौर पर एक अकाउंट ‘आतिशी आप मिशन 2024’ के नाम से है। इस अकाउंट से रविवार को एक ट्विट हुआ था, जिसमें केजरीवाल की अमित शाह को गुलदस्ता देते हुए फोटो है और लिखा गया है कि केजरीवाल ने दिल्ली में आज अमित शाह से भेंट की और उहें आम आदमी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया। एक दूसरे ट्विट में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी राजस्थान में दो सौ सीटों पर नोटा के साथ गठबंधन करके उम्मीदवार उतारेगी। एक ट्विट में 2024 का चुनाव जीतने पर सभी यात्रियों के लिए ट्रेन यात्रा मुफ्त करने का वादा किया गया था। इस तरह के कई ट्विट आप के कार्यकर्ता रिट्विट भी कर रहे हैं। इससे पार्टी बेहद परेशान है। कांग्रेस के कई नेताओं के नाम का भी पैरोडी अकाउंट बना हुआ है, जिससे उलटा सीधा ट्विट किया जाता है।