Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पांच दिन में पांच देश की यात्रा

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिन में पांच देशों की यात्रा करने वाले हैं। वे ब्राजील में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस बहाने वे दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका के पांच देशों की यात्रा करेंगे। इनमें से तीन देश ऐसे हैं, जहां उनका पहला दौरा होगा। अफ्रीका के दो देशों, घाना और नामीबिया के दौरे पर वे पहली बार जा रहे हैं और कैरेबियन देश त्रिनिदाद व टोबैगो का भी पहली बार दौरा कर रहे हैं। ब्राजील और अर्जेंटीना वे पहले भी जा चुके हैं। सामरिक और आर्थिक कारणों से भी प्रधानमंत्री की यह यात्रा बहुत अहम है। खास कर ब्राजील की यात्रा जहां ब्रिक्स सम्मेलन से इतर राष्ट्रपति लूला ने उनके लिए स्टेट डिनर का आयोजन किया है, जिसकी वजह से कहा जा रहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने ब्राजील जाने का कार्यक्रम रद्द किया।

बहरहाल, सोशल मीडिया में भाजपा के इकोसिस्टम से जुड़े लोगों की नजर इस पर है कि प्रधानमंत्री को इस बार किस देश का सर्वोच्च सम्मान मिलता है। इन दिनों वे जितने भी छोटे देशों के दौरे पर गए हैं उन्होंने उनको अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। प्रधानमंत्री मोदी को 22 देशों ने अपना सर्वोच्च सम्मान दिया है। दावा किया जाता है कि भारत के किसी भी प्रधानमंत्री को तीन से ज्यादा देशों का सर्वोच्च सम्मान नहीं मिला था, जबकि मोदी को 22 सम्मान मिला है। पिछले साल 17 से 20 नवंबर तक वे चार अफ्रीकी और कैरेबिनाई देशों की यात्रा पर थे और चारों देशों, गयाना, बारबाडोस, डोमिनिका और नाइजर ने उनको सर्वोच्च सम्मान दिया था। यानी 17 20 नवंबर 2024 की यात्रा ने वे चार देशों का सर्वोच्च सम्मान लेकर लौटे थे। इस बार भी ऐसे ही वे पांच अफ्रीकी व दक्षिण अमेरिकी देशों की यात्रा पर जा रहे हैं। इस बार भी तीन या चार सम्मान की उम्मीद तो की ही जा रही है।

Exit mobile version