Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

वक्फ संशोधन बिल को ‘उम्मीद’ बना दिया

वक्फ संशोधन बिल

वक्फ बिल

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को एक्रोनिम यानी किसी बड़े पद का संक्षिप्त नाम बनाना बहुत पसंद है। अनेक योजनाओं के नाम हिंदी में हैं, लेकिन जब उनमें इस्तेमाल होने वाले अंग्रेजी के अक्षरों की व्याख्या होती है तो हैरानी हो जाती है। ‘पीएम जय’, ‘पीएम श्री’, ‘पीएम स्वनिधि’ आदि सुनने में अपने आप पूरे पद की तरह दिखाई पड़ते हैं लेकिन इनमें इस्तेमाल सभी अंग्रेजी अक्षरों से अलग अलग शब्द बनते हैं। ‘पीएम जय’ योजना का पूरा नाम ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य’ योजना है। ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह पसंद है इसलिए सरकार की हर योजना का नाम इस तरह से रखा जाता है। वक्फ संशोधन बिल

Also Read: बॉलीवुड के ‘भारत’ ने कहा अलविदा, एकमात्र एक्टर जिसने सरकार से मुकदमा जीता….

अब प्रधानमंत्री को खुश करने के लिए दूसरे मंत्री भी ऐसे अजीब अजीब से एक्रोनिम बनाने लगे हैं। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल को एक नया नाम दिया है और वह भी एक्रोनिम बना कर। उन्होंने इस बिल को ‘उम्मीद’ यानी यूएमईईडी नाम दिया है। इसका बड़ा रूप है ‘यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट एम्पावरमेंट, एफिशियंसी एंड डेवलपमेंट’।

साफ साफ दिख रहा है कि यह जबरदस्ती गढ़ा गया एक जुमला है। लेकिन इससे मंत्री को लग रहा है कि मुस्लिम समाज खुश हो जाएगा कि वक्फ का नया कानून उनके लिए उम्मीद वाला है। इसी तरह मंत्री महोदय प्रधानमंत्री के भी खुश होने की उम्मीद कर रहे होंगे।

Pic Credit: ANI

Exit mobile version