Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भाजपा विरोधी सरकारों के प्रस्ताव का क्या मतलब?

राज्यों

पिछले कुछ दिनों से यह राजनीति देखने को मिल रही है कि भाजपा विरोधी पार्टियों की सरकारें विधानसभा में किस्म किस्म के प्रस्ताव पास कर रही हैं। ऐसे मामलों में विधानसभा से प्रस्ताव पास किए जा रहे हैं, जो सीधे तौर पर राज्य सरकारों से नहीं जुड़े हैं।

राज्य सूची से बाहर के विषयों पर भी अगर केंद्र सरकार ने कोई कानून बनाया है और राज्यों को उस पर आपत्ति है तो उस कानून के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पास कर दिया जा रहा है। हालांकि इन प्रस्तावों से केंद्र सरकार के कानून पर कोई असर नहीं हो रहा है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि राजनीतिक स्तर पर विरोध प्रकट करने के साथ साथ अब पार्टियां राज्य सरकार की ओर से भी केंद्र के विरोध का मैसेज दे रही हैं।

भाजपा विरोधी सरकारों के प्रस्तावों का राजनीतिक संदेश

पिछले दिनों तमिलनाडु की विधानसभा में वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन के लिए लाए जा रहे बिल के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया है। हैरानी की बात है कि जिस समय यह प्रस्ताव पास किया गया उस समय तक बिल की कॉपी सरकुलेट नहीं हुई थी।

किसी को पता नहीं था कि बिल में क्या है। सरकार ने उसे अभी तक संसद में पेश भी नहीं किया है। फिर भी एमके स्टालिन सरकार ने विधानसभा में उसके खिलाफ प्रस्ताव पास करा दिया। ऐसे ही उससे पहले तेलंगाना विधानसभा में परिसीमन के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया। सोचें, अभी तक परिसीमन की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

सबको पता है कि जनगणना के बाद ही परिसीमन का काम होगा। लेकिन तेलंगाना से लेकर केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु की विधानसभा में उसके खिलाफ प्रस्ताव पास किया जा रहा है।

Also Read: मोदी पर नहीं लागू होगी 75 साल की सीमा

Pic Credit: ANI

Exit mobile version