Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ऑपरेशन सिंदूर 2.0 होगा क्या?

ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ फिर कोई सैन्य कार्रवाई हो सकती है। ऑपरेशन सिंदूर 2.0 की संभावना जताई जा रही है। इस संभावना का एक कारण तो यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से आतंकवादियों को अंग्रेजी में चेतावनी दी है। दिल्ली में लाल किले के सामने हुए भीषण विस्फोट के अगले दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की भूटान यात्रा पर गए। वहां उन्होंने इस घटना पर भारी मन से शोक जताया और आतंकवादियों को चेतावनी दी की किसी को बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने यह लाइन अंग्रेजी में बोली। उन्होंने कहा कि, ‘ऑल दोज रिस्पॉन्सिबल विल बी ब्रॉट टू जस्टिस’। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने सिर्फ आतंकवादियों को चेतावनी नहीं दी है, बल्कि दुनिया को भी बता दिया है कि भारत कार्रवाई करेगा।

ध्यान रहे इसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग यही लाइन पहलगाम कांड के बाद बिहार के मधुबनी में बोली थी। उन्होंने वहां एक सभा को संबोधित किया और आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देने की बात करते हुए अंग्रेजी में चेतावनी दी। उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर हुआ था। सरकार के मंत्री और सैन्य अधिकारी भी बार बार कहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर समाप्त नहीं हुआ वह जारी है। दिल्ली में हुए विस्फोट और उसके तार कश्मीर और  पाकिस्तान से जुड़ने के बाद माना जा रहा है कि सैन्य कार्रवाई होगी। पाकिस्तान को भी इसका अंदाजा है तभी उसके भी लड़ाकू विमान सीमा के आसपास उड़ान भर रहे हैं। पाकिस्तान पिछली बार किसी भी सैन्य कार्रवाई के लिए तैयार था। इस बार वह ज्यादा तैयारी में रहेगा। भारत को उस हिसाब से अपनी रणनीति बनानी होगी। पहलगाम कांड के दो हफ्ते बाद सैन्य कार्रवाई हुई थी। इस बार उससे ज्यादा समय लग सकता है।

Exit mobile version