• राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव

    जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने बुधवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं और अपने घर पर ही अलग रह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर एक अपडेट साझा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया, जिसमें पता चला कि वह कोविड पॉजिटिव हैं। शर्मा ने कहा मैं सेल्फ-आइसोलेशन में हूं और डॉक्टरों की सलाह का पूरी तरह से पालन कर रहा हूं। Bhajan Lal Sharma Corona Positive आने वाले सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लूंगा। सीएम सुबह प्रधानमंत्री के शक्ति वंदन कार्यक्रम में वर्चुअली...

  • बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने किया प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान

    जयपुर। राजस्थान बीजेपी के प्रमुख सीपी जोशी (CP Joshi) ने नई प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है, जिसमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) और डिप्टी सीएम दीया कुमारी जैसे प्रमुख चेहरों को शामिल नहीं किया गया है। जोशी ने 11 नए सदस्यों को कार्यकारिणी में जगह दी है। BJP CP Joshi इसमें कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले ज्योति मिर्धा और नाहर सिंह जोधा को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है। श्रवण सिंह बागरी; संतोष अहलावत; गुर्जर समुदाय से ओमप्रकाश भड़ाना; और विधायक जितेंद्र गोठवाल को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई...

  • सोनिया गांधी व भाजपा के दो उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्वाचित

    Sonia Gandhi :- कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व भारतीय जनता पार्टी के चुन्नी लाल गरासिया तथा मदन राठौड़ मंगलवार को राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित घोषित किए गए। विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं राज्यसभा के निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजस्थान से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव- 2024 के लिए तीन सीटों पर तीनों प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार सोनिया गांधी तथा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चुन्नी लाल गरासिया तथा मदन राठौड़ को निर्वाचित घोषित किया। उल्लेखनीय है राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए राज्य में...

  • कुत्तों से बचने की कोशिश में भाई-बहन ट्रेन की चपेट में आने से मौत

    Rajasthan Train Accident :- जोधपुर में कुत्तों से बचने की कोशिश करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से दो चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार को शहर के माता का थान में हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर एसीपी मंडोर पीयूष कविया भी मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, छात्रा अनन्या (12) और छात्र युवराज सिंह (14) बनाड़ के गणेश पुरा के रहने वाले थे। वे दोनों आर्मी चिल्ड्रन अकादमी में 5वीं और 7वीं क्लास में पढ़ते थे। जब वे तीन अन्य दोस्तों के साथ स्कूल से लौट रहे थे, तो कुत्तों ने उनका पीछा करना शुरू...

  • राजस्थान की महिला विधायक का डीपफेक वीडियो वायरल

    Deepfake Video Viral :- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पुलिस से बयाना से निर्दलीय महिला विधायक ऋतु बनावत के वायरल हुए डीपफेक वीडियो की जांच करने को कहा है। ऋतु बनावत का डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। बनावत ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर फर्जी वीडियो बनाने और वायरल करने के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा है। इस संदर्भ में तत्काल कार्रवाई करते हुए देवनानी ने भरतपुर महानिरीक्षक (आईजी) को मामले की जांच कर 23 जनवरी तक विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा है।  अधिकारियों के...

  • राजस्थान के मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह ने टीटी चुनाव हारने पर इस्तीफा दिया

    Surendra Pal Singh :- राजस्थान के आईजीएनपी और कृषि विपणन राज्यमंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टी.टी. ने श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव में हार के बाद सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बतौर उम्‍मीदवार चुनाव से पहले मंत्री पद की शपथ लेकर उन्‍होंने इतिहास रचा था। राजभवन के एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंत्री का इस्तीफा राज्यपाल कलराज मिश्र को भेज दिया और उन्होंने स्वीकार कर लिया। श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रूपिंदर सिंह कूनर ने मंत्री को 11,283 वोटों के अंतर से हराया। मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सुरेंद्र...

  • मंत्री की विधानसभा चुनाव में हार

    जयपुर। राजस्थान में भाजपा की नई सरकार को बड़ा झटका लगा है। श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी और राज्य सरकार के मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कुन्नर ने भाजपा उम्मीदवार को 11,261 वोटों से हराया। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया था, जिसकी वजह से वहां का चुनाव स्थगित कर दिया गया था। बाद में जब वहां चुनाव की घोषणा हुई तो भाजपा ने अपने प्रत्याशी को मंत्री बना दिया ताकि रूपिंदर सिंह कुन्नर को...

  • करणपुर विधानसभा सीट पर 81.38 प्रतिशत हुआ मतदान

    Assembly Seat Election :- राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में करणपुर विधानसभा सीट पर शुक्रवार को हुए चुनाव में 81.38 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार कड़ाके की ठंड के बावजूद मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह रहा और 81.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। श्री गुप्ता ने बताया कि इस चुनाव की मतगणना आठ जनवरी को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर में कराई जायेगी जहां कड़ सुरक्षा व्यवस्था के बीच 17 टेबलों पर मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान डाक मतपत्रों की गणना के लिये आरओ करणपुर...

  • सुधांश पंत राजस्थान के नए मुख्य सचिव बने

    Sudhansh Pant :- वरिष्ठ आईएएस सुधांश पंत राजस्थान के नए मुख्य सचिव होंगे। यह घोषणा रविवार को की गई। 1991 बैच के अधिकारी सुधांश पंत केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में तैनात थे, लेकिन राज्य सरकार के अनुरोध पर शनिवार को उनकी सेवाएं वापस कर दी गईं। मुख्य सचिव उषा शर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद रविवार देर रात कार्मिक विभाग ने पंत को मुख्य सचिव नियुक्त करने के आदेश जारी किए, जिन्हें इस पद के लिए सबसे आगे देखा जा रहा था। नई भजन लाल शर्मा सरकार में 20 मंत्रियों के साथ, जिनमें मुख्यमंत्री भी पहली बार मंत्री बने हैं,...

  • लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का मुख्य सदस्य राजस्थान में गिरफ्तार

    Anil Bishnoi :- राजस्थान के एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक बड़ी कार्रवाई में एक वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा संचालित सोपू गिरोह का सदस्य है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। जोधपुर में विश्नोइयों की ढाणी निवासी अनिल बिश्नोई को रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पर 25,000 रुपये का इनाम था और वह पिछले चार साल से राजसमंद जिले के चारभुजा पुलिस थाने में वांटेड था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध एवं एजीटीएफ दिनेश एम.एन. ने कहा कि अनिल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई द्वारा संचालित सोपू गिरोह का सक्रिय...

  • राजस्थान में 22 नए मंत्री बने

    जयपुर। राजस्थान में चुनाव नतीजे आने के 27 दिन बाद और मुख्यमंत्री के शपथ लेने के 15 दिन बाद आखिरकार मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। भाजपा के 22 विधायकों ने शनिवार को मंत्री पद की शपथ ली। इनमें से 12 विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। पांच को स्वतंत्र प्रभार का राज्यमंत्री और पांच को राज्यमंत्री बनाया गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में विधायकों को पद व गोपनीयता दिलाई। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि भाजपा ने करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे अपने उम्मीदवार सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को भी मंत्री बना दिया है। गौरतलब है कि इस...

  • राजस्थान में आज मंत्रिमंडल विस्तार

    जयपुर। चुनाव नतीजों के 27 दिन बाद और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ लेने के 15 दिन बाद आखिरकार राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। शनिवार को मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। गौरतलब है कि तीन दिसंबर को नतीजे आए थे और उसके 12 दिन बाद 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद्र बैरवा को उप मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई गई थी। उसके बाद से ही कैबिनेट गठन की अटकलें चल रही थीं। अब अटकलों का दौर समाप्त हो गया है। राजस्थान में शनिवार, 30 दिसंबर को भजनलाल...

  • राजस्थान में गहलोत की योजनाएं जारी रहेंगी

    जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के लोगों को आश्वस्त किया है कि पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई कोई भी योजना बंद नहीं होगी। सोमवार, 25 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने ऐलान किया कि राज्य में कोई ऐसी योजना बंद नहीं होंगी, जिसे पिछली कांग्रेस सरकार ने शुरू किया था। मुख्यमंत्री ने कहा- हम कांग्रेस सरकार की किसी योजना को बंद नहीं करेंगे, बल्कि उन्हें और प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की रकम बढ़ाने का वादा भी किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर मनाए जा...

  • राजस्थान में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत

    Rajasthan Covid-19 :- राजस्थान के दौसा के एक मरीज, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, की मौत हो गई है, चिकित्सा अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की, साथ ही बताया कि पांच अन्य को पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, दौसा के मरीज बाबूलाल मीना (48) को 4 दिसंबर को जयपुर के टीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें 14 दिसंबर को छुट्टी दे दी गई। हालांकि, उन्हें 19 दिसंबर को फिर से भर्ती कराया गया जब उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया और उसी दिन उनकी मृत्यु हो गई। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ)...

  • 16वीं राजस्थान विधानसभा सत्र के पहले दिन नए सदस्यों ने शपथ ली

    Rajasthan Assembly :- 16वीं राजस्थान विधानसभा का पहला सत्र बुधवार को शुरू हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा समेत अन्य ने सदस्य के रूप में शपथ ली। पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत कांग्रेस विधायक काली पट्टी बांधकर सदन में पहुंचे। कांग्रेस विधायक संसद में सुरक्षा उल्लंघन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने अचानक विधानसभा सत्र बुलाने पर आपत्ति जताई। प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने नए विधायकों को शपथ दिलाना शुरू किया। सबसे पहले सीएम भजनलाल शर्मा और...

  • छत्तीसगढ़, राजस्थान के कैबिनेट पर दिल्ली में माथापच्ची

    नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ और राजस्थान दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे हैं। दोनों राज्यों में कैबिनेट के गठन को लेकर दिल्ली में माथापच्ची हो रही है। दिल्ली से मंजूरी के बाद ही दोनों राज्यों में मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। बताया जा रहा है कि दोनों राज्यों में मंत्रियों के चयन में क्षेत्रीय संतुलन के साथ साथ जातीय संतुलन का भी ध्यान रखना है और महिलाओं को भी जगह देनी है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व नहीं चाहता है कि लोकसभ चुनाव से पहले किसी तरह का विवाद खड़ा हो। बहरहाल, बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के...

  • मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के पिता एसएमएस अस्पताल में भर्ती

    Kishan Swaroop Sharma :- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा की अचानक तबीयत खराब होने पर सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री किशन स्वरुप शर्मा की शुक्रवार रात यूरिन की समस्या होने पर उन्हें एसएमएस में भर्ती कराया गया। एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक अचल शर्मा के अनुसार वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है और अब उनकी तबीयत में काफी सुधार हैं और कुछ जांचें कराई गई और उनकी रिपोर्ट के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी। (वार्ता)

  • भजनलाल शर्मा अपने जन्मदिन पर लेंगे राजस्थान सीएम पद की शपथ

    Bhajanlal Sharma :- भाजपा के मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 15 दिसंबर को अपने जन्मदिन पर शपथ लेंगे और वह जयपुर विधानसभा सीट से पहले मुख्यमंत्री भी होंगे। अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के चलते एक दिन के लिए अल्बर्ट हॉल में पर्यटकों का प्रवेश बंद रहेगा। वहीं, पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा 15 दिसंबर को शपथ लेंगे। अल्बर्ट हॉल (राम निवास बाग) के बाहर इस समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही...

  • भजनलाल शर्मा की शपथ कल

    जयपुर। भजनलाल शर्मा राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में 15 दिसंबर को शपथ लेंगे। शपथ समारोह की तैयारियों के लिए बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीटिंग हुई। इसमें मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा प्रदेश भाजपा के बड़े नेता मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11:15 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा सहित कई केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। भजनलाल शर्मा के दोनों उप मुख्यमंत्री- दीया कुमार और प्रेमचंद बैरवा भी शपथ लेंगे। इससे पहले बुधवार की सुबह...

  • गहलोत के खिलाफ चलेगा मुकदमा

    नई दिल्ली। राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अदालत से बड़ा झटका लगा है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की कथित तौर पर मानहानि करने के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। अब इस मामले में मुकदमा चलेगा। बुधवार को इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष जज एमके नागपाल ने यह फैसला सुनाया। गौरतलब है कि अशोक गहलोत ने संजीवनी सोसायटी केस में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इसके बाद गजेंद्र सिंह...

और लोड करें