रियल पालिटिक्स

शिकायतकर्ताओं के बिना ही शिकायत पर कार्रवाई

ByNI Political,
Share
शिकायतकर्ताओं के बिना ही शिकायत पर कार्रवाई
इन दिनों वास्तविक अपराध से ज्यादा शिकायतों के आधार पर कार्रवाई हो रही है। बात बात में लोग पुलिस में या साइबर सेल में शिकायत कर दे रहे हैं और चुनिंदा मामलों में पुलिस आनन-फानन में कार्रवाई कर देती है। कई बार तो शिकायत करने के बाद शिकायतकर्ता लापता हो जाता है और कार्रवाई चल रही होती है। हाल के दिनों में कई मामलों में यह देखने को मिला है। प्रयागराज में एक आरोपी का घर तोड़ने की कार्रवाई शिकायत के आधार पर हुई थी और आल्ट न्यूज के मामले में भी मोहम्मद जुबैर के खिलाफ शिकायत के आधार पर ही कार्रवाई हुई है। दिलचस्प बात यह है कि दिल्ली पुलिस ने जिस ट्विट के जरिए की गई शिकायत के आधार पर मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार किया वह ट्विटर हैंडल ही अब बंद है। यानी शिकायत करने वाले का कुछ पता नहीं है। बताया जा रहा है कि जुबैर ने कोई 40 साल पुरानी एक फिल्म की छोटी सी क्लिपिंग पोस्ट की थी, जिससे किसी की भावना आहत हो गई थी। लेकिन आहत भावना वाला वह व्यक्ति अब लापता है। इसी तरह प्रयागराज में आरोपी जावेद का घर तोड़ने की कार्रवाई तीन-चार लोगों की शिकायत पर की गई थी। अंग्रेजी के एक अखबार ने शिकायतकर्ताओं को खोजने का प्रयास किया तो पता चला कि पुलिस के दस्तावेज में न तो उनका पता है और न फोन नंबर है। लेकिन उन्हें मोहल्ले का प्रतिष्ठित नागरिक बताया गया है।
Tags :
Published

और पढ़ें