रियल पालिटिक्स

ओवैसी के घर पर हमला, क्या मतलब?

ByNI Political,
Share
ओवैसी के घर पर हमला, क्या मतलब?
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुसलमीन यानी एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी चार बार से सांसद हैं। उनको बतौर सांसद दिल्ली में रहते हुए 17 साल हो गए हैं, लेकिन इससे पहले कभी नहीं हुआ कि उनके घर पर हमला हो या किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में उनको किसी का विरोध झेलना पड़े। वे पहले भी अपनी पार्टी के फायरब्रांड नेता थे और भाजपा के खिलाफ बहुत हमलावर थे। इसी का उनको फायदा मिला है, जो उनकी पार्टी महाराष्ट्र से लेकर बिहार विधानसभा तक में अपना खाता खोलने में कामयाब रही है और उनकी पार्टी हैदराबाद से बाहर एक और लोकसभा सीट जीतने में कामयाब हुई। यह पहली बार हुआ है कि दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर हमला हुआ। AIMIM chief asaduddin owaisi Read also दक्षेस के नहले पर जन-दक्षेस का दहला ओवैसी के आवास पर हमला करने वाले हिंदू सेना के लोग थे। हिंदू सेना एक छोटा सा हाशिए पर का संगठन है, जिसका काम इसी तरह से हुड़दंग करना है। पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों पर मुकदमा किया है। हिंदू सेना के नेता ललित कुमार ने कहा है कि ओवैसी हिंदू धर्म के खिलाफ बोलते हैं इसलिए उनको सबक सिखाने के लिए हमला किया गया है। लेकिन यह बात पूरी तरह से सही नहीं है। ओवैसी सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाजपा और नरेंद्र मोदी, अमित शाह आदि के खिलाफ तो बोलते हैं लेकिन हिंदू धर्म के खिलाफ नहीं बोलते हैं। हां, उनके भाई अकबरूद्दीन ओवैसी ने जरूर एक बार विवादित बयान दिया था पर असदुद्दीन ओवैसी विवादित बयानों से दूर रहते हैं। तभी लग रहा है कि उनके आवास पर हमले का कुछ और मतलब है। यह महज संयोग नहीं है कि वे उधर उत्तर प्रदेश के चुनाव में उतरे, एक सौ सीटों पर लड़ने का ऐलान किया और योगी आदित्यनाथ को दोबारा सत्ता में आने से रोकने की हुंकार भरी और इधर दिल्ली में उनके घर पर हमला हो गया। यह विशुद्ध रूप से प्रायोजित हमला है, जांच का विषय यह होना चाहिए कि किसने इसे प्रायोजित किया?
Published

और पढ़ें