रियल पालिटिक्स

अखिलेश को शिवपाल से बात करनी होगी

ByNI Political,
Share
अखिलेश को शिवपाल से बात करनी होगी
समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना कर पिछली बार चुनाव लड़े शिवपाल यादव इस बार सपा में वापसी करना चाहते हैं। वे इस समय प्रदेश की यात्रा कर रहे हैं और इस यात्रा के दौरान ही उन्होंने कह दिया है कि उनकी प्राथमिकता सपा है। उनके एक करीबी जानकार नेता का कहना है कि वे दो कारणों से सपा को प्राथमिकता दे रहे हैं। उनको पता है कि सपा में अगर वे वापसी करते हैं तो फिर उनकी नंबर दो वाली हैसियत बन जाएगी, जो दूसरी किसी पार्टी में नहीं बनेगी। दूसरे, उनके बेटे और परिवार के दूसरे सदस्यों का भविष्य सपा में ही सुरक्षित है, जैसे परिवार के बाकी सदस्यों का है। सपा संस्थापक मुलायम सिंह ने विस्तारित परिवार के हर सदस्य का ध्यान रखना है। Akhilesh yadav Shivpal yadav

Read also आतंकवाद तब खत्म होगा जब...

सो, शिवपाल तो तैयार हैं सपा के साथ जाने को पर अखिलेश यादव अभी कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। शिवपाल की ओर से दिए गए कई बयानों के बावजूद अखिलेश चुप हैं। इस बीच सपा के नेता भी चाह रहे हैं कि शिवपाल की वापसी हो जाए। इस काम में वे पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव की भूमिका देख रहे हैं। उनका कहना है कि अगर रामगोपाल यादव थोड़ी से उदारता दिखाएंगे तो शिवपाल की वापसी हो जाएगी। इस तरह परिवार और पार्टी दोनों एकजुट हो जाएंगे। सपा की जमीनी राजनीति की समझ रखने वाले एक नेता ने कहा कि शिवपाल भले सपा को चुनाव जिताने में सक्षम न हों लेकिन अलग लड़ कर सपा को नुकसान जरूर पहुंचा सकते हैं। इसलिए पार्टी को उनके बारे में विचार करना चाहिए। Akhilesh yadav Shivpal yadav
Published

और पढ़ें