रियल पालिटिक्स

केजरीवाल ने अभी से दांव चल दिया

ByNI Political,
Share
केजरीवाल ने अभी से दांव चल दिया
दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी का चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में जो कहा उसकी बड़ी चर्चा हुई है। लेकिन उनकी क्या मंशा थी इस पर चर्चा नहीं हुई है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का विकास करने के लिए उनको केंद्र सरकार के सहयोग की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद की जरूरत है। इस तरह उन्होंने पहले ही दिन दांव चल दिया। उन्होंने यह मैसेज बनवा दिया कि केंद्र के सहयोग और प्रधानमंत्री के आशीर्वाद के बगैर दिल्ली का विकास नहीं हो सकता है। इसका मतलब है कि अगर विकास के काम नहीं होते हैं या उन्होंने जो वादे किए हैं उसे पूरा नहीं कर पाते हैं तो सीधे केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर ठीकरा फोड़ेंगे। केजरीवाल ने इस बात का आधार तैयार कर दिया है कि काम नहीं हुआ तो कहेंगे कि केंद्र सरकार सहयोग नहीं कर रही है और प्रधानमंत्री आशीर्वाद नहीं दे रहे हैं। ध्यान रहे उन्होंने एमसीडी के प्रचार में एक बार भी नहीं कहा है कि केंद्र के सहयोग और प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से विकास करेंगे। यह बात भाजपा कह रही थी। भाजपा का दावा था कि केंद्र की सरकार के सहयोग से वह दिल्ली का विकास करेगी। दूसरी ओर केजरीवाल की राज्य में सरकार है और वे ऐसा मैसेज बनवा रहे थे कि नगर निगम जीत गए तो डबल इंजन की सरकार बन जाएगी और तब दिल्ली का विकास होगा। अब उन्होंने केंद्र के सहयोग और प्रधानमंत्री के आशीर्वाद की बात कही है, जिसका मतलब है कि काम नहीं होने पर वे ट्रिपल इंजन की सरकार की बात करेंगे। यानी दिल्ली सरकार और एमसीडी सरकार के साथ साथ लोग केंद्र में भी उनकी सरकार बनवाएं तभी विकास होगा।
Published

और पढ़ें