ऐसा लग रहा है कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बेखौफ हो गए हैं। उनके लगने लगा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाएं या न बनाएं लेकिन अगर कार्रवाई होनी है तो वह होकर रहेगी। इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री के ऊपर निजी हमले शुरू कर दिए हैं। अपनी राजनीति के शुरुआती दिनों में केजरीवाल ने मोदी पर बड़े निजी हमले किए थे लेकिन बाद में वे भाजपा और सरकार की नीतियों पर तो हमला करते थे लेकिन मोदी को निशाना नहीं बनाते थे। लेकिन अब वे इस हद तक चले गए हैं कि उन्होंने मोदी को इतिहास का सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री और सबसे कम पढ़ा प्रधानमंत्री कह दिया है।
केजरीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा- अभी राहुल गांधी की सदस्यता तुम लोगों ने समाप्त कर दी। डरते हो यार तुम लोग। बहुत डरपोक निकले तुम तो। प्रधानमंत्री को लक्ष्य करके केजरीवाल ने कहा कि भारत का सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री कोई हुआ है या भारत के इतिहास में सबसे कम पढ़ा लिखा कोई प्रधानमंत्री हुआ है तो वह मोदी हैं। उन्होंने कहा- मैं नहीं समझता कि आजाद भारत में कोई 12वीं पास प्रधानमंत्री हुआ है। केजरीवाल ने आगे कहा- नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को तबाह करने की कोशिश की जा रही है। जो लोग देश को तबाह करना चाहते हैं बीजेपी में रहो और जो लोग देश को बचाना चाहते हैं आज ही बीजेपी छोड़ दें।