रियल पालिटिक्स

केरल, बंगाल, पुड्डुचेरी में भी सस्पेंस

ByNI Political,
Share
केरल, बंगाल, पुड्डुचेरी में भी सस्पेंस
असल में तमिलनाडु को छोड़ कर बाकी चारों राज्यों में जहां चुनाव हुआ है या हो रहा है वहां नतीजों को लेकर सस्पेंस हैं। इसलिए अभी से संभावित विधायकों की पहचान की जाने लगी है और खरीद-फरोख्त की तैयारी होने लगी है। असम तो चर्चा में आ गया क्योंकि एआईयूडीएफ और बीपीएफ ने अपने उम्मीदवारों को राज्य से बाहर भेजा। लेकिन इस तरह का घटनाक्रम केरल, पश्चिम बंगाल और पुड्डुचेरी में भी हो रहा है। केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ और सीपीएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ के बीच कांटे का मुकाबला है। माना जा रहा है कि अगर भाजपा दो-चार सीट जीतने में कामयाब हो जाती है तो विधानसभा त्रिशंकु भी हो सकती है। सो, अभी से कांग्रेस और लेफ्ट अपने अपने गठबंधन की छोटी पार्टियों के उम्मीदवारों पर नजरें गड़ाए हुए हैं। ( suspense-bjp) पुड्डुचेरी में 30 सदस्यों की विधानसभा है। इसके ऊपर से तीन सदस्य मनोनीत होते हैं, जो केंद्र सरकार करती है। सो, भाजपा के पास तीन सीटों का एडवांटेज है। वह वैसे तो ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस और अन्ना डीएमके के साथ मिल कर चुनाव लड़ी है। लेकिन उसकी मंशा अपना मुख्यमंत्री बनाने की है। इसलिए वह अभी से कांग्रेस और डीएमके उम्मीदवारों में से जीतने वालों पर नजर रखे हुए है। इसी तरह पश्चिम बंगाल में भाजपा भले जो दावा करे पर उसको लग रहा है कि वह बहुमत से दूर रह जाएगी। अगर तृणमूल कांग्रेस और उसके बीच सीटों का फर्क ज्यादा रहा तो पार्टी कुछ नहीं कर पाएगी लेकिन अगर अंतर कम रहा तो कांग्रेस और लेफ्ट के विधायकों को तोड़ने का प्रयास होगा। यह प्रयास ममता बनर्जी भी करेंगी। इसलिए कांग्रेस और लेफ्ट के सामने बंगाल में अपने विधायकों को बचाने का संकट है। ( suspense-bjp)
Published

और पढ़ें