nayaindia बांग्लादेश के मंत्री का शाह को जवाब - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
राजरंग| नया इंडिया|

बांग्लादेश के मंत्री का शाह को जवाब

बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमिन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बेहद तीखा जवाब दिया है। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रचार में अमित शाह ने कह दिया था कि बांग्लादेश के गरीब लोग भारत में घुसपैठ करते हैं क्योंकि उनके यहां खाने को नहीं मिलता है। उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा की सरकार बनी तो वह बांग्लादेश से घुसपैठ खत्म कराएगी। बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने बहुत खास अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने अपने देश को भारत से बेहतर बताते हुए कई तुलनात्मक आंकड़े भी दिए। ध्यान रहे दोनों देशों के संबंध बहुत अच्छे हैं और पिछले दिनों बांग्लादेश के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों के संबंधों के बारे में बहुत कुछ कहा था।

बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमिन ने अमित शाह को जवाब देते हुए कहा- दुनिया में बहुत से ज्ञानी लोग हैं, कुछ ऐसे हैं, जो देखने के बाद भी देखना नहीं चाहते, जानने के बाद भी समझना नहीं चाहते, लेकिन अगर उन्होंने (अमित शाह) ऐसा कहा है तो मैं कहना चाहूंगा कि बांग्लादेश के बारे में उनकी जानकारी बहुत सीमित है, बांग्लादेश में कोई भूख से नहीं मर रहा है, बांग्लादेश के उत्तरी जिलों में कोई मौसमी भुखमरी नहीं है। मोमिन ने आगे कहा- कई मामलों में बांग्लादेश शाह के देश से बहुत आगे है।

एके अब्दुल मोमिन ने कहा- बांग्लादेश में 90 फीसदी लोगों के पास अच्छे शौचालय हैं, जबकि भारत की 50 फीसदी आबादी को अच्छे शौचालय उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा- बांग्लादेश में पढ़े-लिखे लोगों के लिए नौकरी की कमी है पर कम पढ़े-लिखे लोगों के लिए रोजगार की कोई कमी नहीं है। भारत के एक लाख लोग बांग्लादेश में काम करते हैं। हमको भारत जाने की जरूरत नहीं है। सोचें, घरेलू राजनीति में दोस्त पड़ोसी देश को इस तरह घसीट कर क्या हासिल हो रहा है?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 − one =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
कमलनाथ ने क्यों नहीं लागू किया पेसा अधिनियम: शिवराज
कमलनाथ ने क्यों नहीं लागू किया पेसा अधिनियम: शिवराज