रियल पालिटिक्स

किसान महापंचायत से लेफ्ट नेता नाराज

ByNI Political,
Share
किसान महापंचायत से लेफ्ट नेता नाराज
केंद्र सरकार के बनाए तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान नेता इन दिनों पश्चिम बंगाल में अपनी महापंचायत लगा रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय  प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शनिवार को कोलकाता के भबानीपुर और नंदीग्राम में किसान पंचायत की और भाजपा को हराने की अपील की। रविवार को भी राकेश टिकैत ने दो जगह- सिंगूर और आसनसोल में किसान पंचायत करने वाले हैं। किसान संगठनों की इस राजनीति से वामपंथी नेता खासे परेशान हैं। उनको इस बात की भी नाराजगी है कि किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए उन्होंने इतनी मेहनत की। उनके नेता अब्दुल्ल मन्नान लगातार किसानों के साथ रहे। इसके बावजूद किसान नेता लेफ्ट का साथ नहीं दे रहे हैं। ध्यान रहे राकेश टिकैत और दूसरे किसान नेताओं ने किसी एक पार्टी का समर्थन नहीं किया है। वे सिर्फ भाजपा को हराने की बात कर रहे हैं। लेकिन उनके प्रचार से अपने आप मैसेज हो रहा है कि वे ममता बनर्जी का साथ दे रहे हैं। जैसे टिकैत ने नंदीग्राम में किसान पंचायत को संबोधित किया तो भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी पर जम कर हमला किया। केंद्र सरकार पर निशाना साधा और उसे सब कुछ बेच देने वाली सरकार कहा। इसके बाद उन्होंने शुभेंदु अधिकारी हराने और मजबूत उम्मीदवार को जिताने की अपील की। जाहिर है कि उनको ममता का नाम लेने की जरूरत नहीं थी। बिना नाम लिए किसान नेता हर जगह भाजपा को हराने की अपील कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि लेफ्ट नेताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा के कई नेताओं से संपर्क किया लेकिन बात नहीं बनी है।
Published

और पढ़ें