रियल पालिटिक्स

बेल्लारी में खड़गे और गहलोत दोनों मौजूद रहे

ByNI Political,
Share
बेल्लारी में खड़गे और गहलोत दोनों मौजूद रहे
मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके लिए सोमवार को वोटिंग होनी है और अशोक गहलोत उनके प्रस्तावक हैं, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी निर्देशों का उल्लंघन करके सभी डेलिगेट्स से खड़गे को वोट डालने की अपील की है। ये दोनों नेता शनिवार को कर्नाटक के बेल्लारी में हुई कांग्रेस पार्टी की रैली में शामिल हुए। खड़गे की राहुल गांधी के साथ रैली में चलने के वीडियो सामने आए हैं तो गहलोत के साथ रैली के मंच पर राहुल की बेहद आत्मीयता से बात करते हुए तस्वीर आई है। इसका क्या मतलब निकाला जाए? क्या चुनाव से दो दिन पहले इन दोनों को साथ लेकर राहुल गांधी ने देश भर के कांग्रेस डेलिगेट्स को कोई मैसेज दिया है? वैसे भी पिछले दिनों खड़गे को चुनौती देने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पक्षपात का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी के बड़े नेता खड़गे का साथ दे रहे हैं। सो, एक तो खड़गे को लेकर यह निष्कर्ष निकाला जा रहा है कि राहुल ने अपनी पसंद जाहिर कर दी है। वैसे भी खड़गे को अनधिकृत रूप से अधिकृत उम्मीदवार माना जा रहा है। अशोक गहलोत की मंच पर मौजूदगी और राहुल के साथ उनकी बातचीत की तस्वीरों और वीडियो ने यह संदेश दिया है कि राजस्थान का मामला भी निपट गया। अब राजस्थान में नेतृत्व को लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही है। सितंबर के आखिरी हफ्ते में कहा जा रहा था कि जल्दी ही विधायकों की बैठक होगी लेकिन अभी उसकी कोई संभावना नहीं दिख रही है। ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने अपनी तरफ से वहां का मामला भी निपटा दिया है।
Published

और पढ़ें