रियल पालिटिक्स

एनडीए, राजद का अभियान शुरू

ByNI Political,
Share
एनडीए, राजद का अभियान शुरू
बिहार में विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने हैं। नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए अभी से ही बिहार में प्रचार अभियान शुरू हो गया है। एक तरफ एनडीए ने अपना अभियान शुरू कर दिया है तो दूसरी ओर मुख्य विपक्षी पार्टी राजद का भी चुनाव अभियान चालू हो गया है। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इस समय बेरोजगारी हटाने के नाम पर यात्रा कर रहे हैं। उनके विधायक भाई तेज प्रताप भी उनके साथ हैं। दोनों भाई पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं। इस यात्रा के दौरान ही तेजस्वी ने अपनी सरकार बनने पर बिहार के लोगों के लिए नौकरियों में 85 फीसदी आरक्षण का वादा किया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कन्हैया कुमार भी पूरे प्रदेश में घूम कर सभाएं कर रहे हैं। बाकी विपक्षी पार्टियां जैसे रालोसपा, हम, वीआईपी आदि के नेता अलग गठबंधन के लिए भागदौड़ में लगे हैं। इस बीच भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों का अभियान भी शुरू हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार का दौरा किया है और इस दौरान वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिले। दूसरी सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ यात्रा पर निकले हैं। एक मार्च को जनता दल यू की भी बैठक बुलाई गई है, जिसमें चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। इसी बीच प्रशांत किशोर ने ‘बात बिहार की’ अभियान शुरू करके बिहार की राजनीति में एक नया आयाम जोड़ दिया है।
Published

और पढ़ें