रियल पालिटिक्स

शाह के बिहार, बंगाल दौरे का सस्पेंस

ByNI Political,
Share
शाह के बिहार, बंगाल दौरे का सस्पेंस
अमित शाह ऐसा लग रहा है कि बिहार विधानसभा के चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे। वैसे पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम है और पहले कहा जा रहा था कि वे प्रचार के लिए जाएंगे। उनका पश्चिम बंगाल जाने का भी कार्यक्रम था। पार्टी के जानकार नेताओं के मुताबिक उत्तरी बंगाल में उनकी सभा थी। पिछले हफ्ते पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए थे। उनके दौरे के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वर्चुअल कार्यक्रम हुआ। उन्होंने महाषष्टी के दिन वर्चुअल कार्यक्रम करके एक तरह से पश्चिम बंगाल में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी। इस पूरी प्रक्रिया में अमित शाह की कमी महसूस की गई। जानकार सूत्रों का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निकलने के बाद से अमित शाह अपनी सेहत को लेकर बहुत सावधान है और कोरोना बाद की कुछ जटिलताओं से रिकवर हो रहे हैं। उसके बाद ही वे किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे अभी गुजरात के दौरे पर थे, जहां हर साल उनके घर पर नवरात्रि की पूजा होती है। इस बार वे पूजा के लिए गुजरात में रहे लेकिन पार्टी के किसी नेता से नहीं मिले। ध्यान रहे गुजरात में आठ सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव हो रहे हैं। इसके बावजूद वे अपने गृह राज्य की राजनीतिक गतिविधियों से भी दूर रहे। बताया जा रहा है कि वे फोन पर भी पार्टी नेताओं के संपर्क में नहीं है। जानकार सूत्रों के मुताबिक उनकी पत्नी सोनल शाह ने कहा है कि वे पोस्ट कोरोना कुछ जटिलताओं से रिकवर हो रहे हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे बिहार चुनाव में अब प्रचार के लिए नहीं जा पाएंगे और पश्चिम बंगाल का भी दौरा तत्काल नहीं होना है। इस तरह से पश्चिम बंगाल में चुनाव पूर्व राजनीतिक गतिविधियों का जिम्मा प्रधानमंत्री के ऊपर ही रहेगा।
Published

और पढ़ें