रियल पालिटिक्स

जदयू के नेताओं को भी इंतजार

ByNI Political,
Share
जदयू के नेताओं को भी इंतजार
बिहार में चुनाव है और भाजपा की सहयोगी जनता दल यू के नेता इस इंतजार में हैं कि केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेरबदल करें और उन्हें सरकार में शामिल होने का मौका मिले। एक साल पहले शपथ लेने के लिए तैयार बैठे राज्यसभा में पार्टी के नेता आरसीपी सिंह और लोकसभा में पार्टी के नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह दोनों मंत्री बनने का इंतजार कर रहे हैं। पिछली बार नीतीश कुमार प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व के लिए तैयार नहीं हुए थे। वे चाहते थे कि दो कैबिनेट और एक राज्यमंत्री का पद मिले। इस बार हो सकता है कि उनकी मंशा पूरी हो जाए। अगर ऐसा होता है तो आरसीपी सिंह और ललन सिंह के अलावा किसी अतिपिछड़ा नेता को नीतीश मौका दे सकते हैं। इसी तरह पिछली बार सरकार से बाहर रह गईं अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल भी सरकार में शामिल होने की उम्मीद कर रही है। वे नरेंद्र मोदी की पहली सरकार में मंत्री रही हैं। इस बार फेरबदल में हो सकता है कि रामविलास पासवान की जगह उनके बेटे चिराग पासवान को सरकार में जगह मिले। झारखंड में भाजपा की सहयोगी आजसू रही आजसू को पार्टी ने एक सीट दी थी। हालांकि बाद में विधानसभा चुनाव में आजसू अलग लड़ी थी पर अब फिर दोनों के साथ आने की चर्चा है। तभी आजसू के इकलौते सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थक भी उम्मीद कर रहे हैं वे मंत्री बन सकते हैं।
Published

और पढ़ें