nayaindia चिराग पर है भाजपा की नजर - Naya India bihar politics chirag paswan
सर्वजन पेंशन योजना
राजरंग| नया इंडिया| %%title%% %%page%% %%sep%% %%sitename%% bihar politics chirag paswan

चिराग पर है भाजपा की नजर

chirag paswan

bihar politics chirag paswan : लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान भले कह रहे हों कि भाजपा ने उनका साथ छोड़ दिया है पर असल में भाजपा उनके साथ खड़ी है। भाजपा को अब भी उनके अंदर दलित वोट खास कर पासवान वोट एकजुट करने वाले नेता की छवि दिख रही है। भाजपा के ज्यादातर नेता चिराग पासवान को ही रामविलास पासवान की विरासत का उत्तराधिकारी मान रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी उनके लिए जगह रखी जाएगी और चाहे कोई कुछ भी कहे उनके पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान का 12, जनपथ का बंगला खाली नहीं कराया जाएगा। भाजपा उनका इस्तेमाल नीतीश कुमार के ऊपर दबाव बनाए रखने के लिए करेगी।

मोदी की नई कैबिनेट के 90 प्रतिशत मंत्री करोड़पति हैं, 42% पर आपराधिक मामले : ADR की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: देश-विदेश में आम की कूटनीति

पांच जुलाई को रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के दूसरे नेताओं ने जिस तरह से उनको याद किया, उससे भी जाहिर हुआ कि भाजपा ने चिराग को नहीं छोड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने दिवंगत रामविलास पासवान को अपना दोस्त बताते हुए ट्विट किया। bihar politics chirag paswan

Joe Biden ने लॉस एंजिल्स के मेयर Eric Garcetti को बनाया भारत में अमेरिका का नया राजदूत

भाजपा नेताओं का इस तरह से उनको याद करना चिराग के बहुत काम आया। ध्यान रहे चिराग ने पांच जुलाई को अपने पिता की जयंती के मौके पर बिहार की यात्रा शुरू की। भाजपा के शीर्ष नेताओं के ट्विट से प्रदेश के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को यह संकेत मिल गया कि चिराग की मदद करनी है। तभी भाजपा के नेता और कार्यकर्ता उनके कार्यक्रम में शामिल होकर उनकी यात्रा को सफल बनाने में जुट गए। चिराग की सफल यात्रा अंततः भाजपा के काम आएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 17 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
काम न करने का हक
काम न करने का हक