रियल पालिटिक्स

लालू ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

ByNI Political,
Share
लालू ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
राजद प्रमुख लालू प्रसाद काफी समय से खबरों से बाहर थे। उनकी खबर बनती भी थी तो सजा मिलने, जमानत मिलने या सेहत खराब होने को लेकर थी। वे राजनीतिक खबरों में नहीं थे। लेकिन पटना लौटने के साथ ही उन्होंने राजनीतिक खबर बनवाई है और अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। इसके लिए उन्होंने वहीं तरीका अपनाया है, जिसे उन्होंने 1990 से आजमाया हुआ है। जिस तरह से वे 1990 में अनाप-शनाप और दूसरों को अपमानित करने वाले बदतमीजी भरे बयान देते थे वैसा ही बयान देकर उन्होंने खबर बनवाई है। अब उनकी पार्टी खुश है कि लालू प्रसाद पुराने रूप में लौट आए हैं। Bihar politics Lalu prashad

Read also दोष अकेले फेसबुक का नहीं

लालू ने दिल्ली से पटना जाने से पहले अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि उपचुनाव में सीट कांग्रेस को देते तो उसकी जमानत जब्त हो जाती। फिर उन्होंने कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास के लिए अपमानजनक टिप्पणी करते हुए उनको ‘भकचोन्हर’ कहा, जिसका मतलब होता है कि मूर्ख या मतिभ्रक का शिकार। इसके बाद उन्होंने प्रभारी सहित बिहार कांग्रेस के तमाम नेताओं को ‘छुटभैया’ नेता कहा। उसके बाद वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ उतरे तो कहा कि वे नीतीश का विसर्जन करने आए हैं। इसके बाद नीतीश ने कहा कि लालू प्रसाद उनको गोली भी मरवा सकते हैं क्योंकि वे यहीं काम करना जानते हैं।
Published

और पढ़ें