राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

अनिल एंटनी से केरल में भाजपा को फायदा

कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी केरल में कोई बहुत लोकप्रिय नेता नहीं हैं। उनका कोई जमीनी आधार नहीं है और पहचान सिर्फ इतनी है कि वे एके एंटनी के बेटे हैं। कांग्रेस में उन्होंने कुछ समय सोशल मीडिया का काम किया हुआ है लेकिन उस काम के लिए भाजपा को उनकी जरूरत नहीं है। भाजपा के पास अपनी सोशल मीडिया की बहुत बड़ी और सक्षम टीम है। असल में अनिल एंटनी का फायदा भाजपा को केरल में है। वहां भाजपा को दो तरह से इसका फायदा मिलेगा। एक तो ईसाई समुदाय में भाजपा की साख बनेगी और दूसरे मुस्लिम समुदाय में कांग्रेस की साख खराब होगी।

ध्यान रहे भाजपा पिछले कुछ दिनों से केरल और पूर्वोत्तर में इसाइयों को पटाने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईस्टर के दिन सैक्रेड हार्ट चर्च गए और कैंडल सेरेमनी में शामिल हुए। सो, अनिल एंटनी के कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा केरल में इसका प्रचार करेगी और ज्यादा से ज्यादा कैथोलिक ईसाई समुदाय तक पहुंच बनाने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर भाजपा को सीपीएम के प्रचार से भी फायदा होगा। सीपीएम ने यह प्रचार शुरू कर दिया है कि कांग्रेस और भाजपा मिले हुए हैं। एंटनी के बेटे के भाजपा में जाने के बाद ही सीपीएम और उसकी सहयोगियों ने मुस्लिम समुदाय के बीच यह प्रचार चालू कर दिया है। ध्यान रहे मुस्लिम समुदाय के समर्थन से सीपीएम लगातार दूसरी बार केरल की सरकार में लौटी है। वह  मुसलमानों के मन में कांग्रेस के प्रति धारणा बिगाड़ने का काम कर रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *