रियल पालिटिक्स

चीन के मामले में भाजपा-सीपीएम एक साथ

ByNI Political,
Share
चीन के मामले में भाजपा-सीपीएम एक साथ
यह सोचा भी नहीं जा सकता है कि देश या विदेश का कोई मुद्दा ऐसा हो सकता है, जिस पर भाजपा और कम्युनिस्ट पार्टियां एक साथ हों। विचारधारा के स्तर पर दोनों पार्टियों में बहुत विरोध है और राजनीतिक स्तर पर भी दोनों एक-दूसरे की घनघोर विरोधी पार्टियां हैं। लेकिन एक मुद्दा ऐसा है, जिस पर दोनों पार्टियों में एक राय दिख रही है। वह मामला है चीन का। भाजपा के नेता और प्रधानमंत्री से लेकर केंद्र सरकार के मंत्री तक कहते रहे हैं कि चीन ने भारत की सीमा में कोई घुसपैठ नहीं की है। अब मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता मानिक सरकार ने भी यहीं दावा किया है। BJP CPM China Read also कांग्रेस नेतृत्व से पार्टी नहीं संभल रही मानिक सरकार ने ट्राइबल यूथ फेडरेशन के एक कार्यक्रम में कहा कि कहीं भी यह आरोप नहीं है कि चीन विदेशी जमीन हड़प कर बैठा है। उन्होंने कहा कि दो देशों के बीच सीमा का विवाद हो सकता है लेकिन दुनिया के किसी देश ने यह आरोप नहीं लगाया है कि चीन उसकी जमीन कब्जा करके उस पर बैठा है। सोचें, भाजपा और सीपीएम के बयानों में कितनी समानता है? चीन लद्दाख में कई जगह भारत की जमीन हड़प कर बैठा है लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा कि न कोई घुसा है और न कोई घुस आया है तो त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और सीपीएम नेता मानिक सरकार ने भी कहा कि चीन ने किसी देश की जमीन नहीं हड़पी है। इससे पहले जब सीपीएम और सीपीआई के नेता चीन की तरफदारी करते थे तो भाजपा के नेता उनको देशद्रोही बताते थे लेकिन इस बयान पर जरूर उनको देशभक्त बताया जाएगा। अब चीन का विरोध करने वाले देशद्रोही कहे जा रहे हैं।
Tags :
Published

और पढ़ें