रियल पालिटिक्स

विपक्ष से विपक्ष की तरह नहीं लड़ती भाजपा

ByNI Political,
Share
विपक्ष से विपक्ष की तरह नहीं लड़ती भाजपा
भारतीय जनता पार्टी विपक्षी पार्टियों को विपक्ष की तरह नहीं ट्रीट नहीं करती है और न चुनाव को चुनाव की तरह लड़ती है। विपक्ष उसके लिए चोर, बेईमान, भ्रष्ट, अपराधियों की जमात है और चुनाव खूनी जंग है। भाजपा इसी सोच के साथ पश्चिम बंगाल में या असम में चुनाव लड़ रही है। भाजपा के सारे स्टार प्रचारक अपनी सभाओं में कह रहे हैं कि चुनाव में भाजपा जीतेगी उसके बाद तृणमूल कांग्रेस के गुंडों को जेल भेजेंगे। कोई कह रहा है कि तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे।यहीं कहानी असम में दोहराई जा रही है। वहां भी कांग्रेस और एआईयूडीएफ के नेता अलगाववादी हैं, गुंडे हैं, हिंसा को बढ़ावा देते हैं। भाजपा की सरकार आएगी तो कार्रवाई करेगी। ऐसे ही तमिलनाडु में भाजपा भ्रष्टाचार की सर्वाधिक आरोपी पार्टी अन्ना डीएमके के साथ मिल कर चुनाव लड़ रही है लेकिन डीएमके और कांग्रेस पर आरोप लगा रही है। यह अलग बात है कि तमिलनाडु में भाजपा के जो 20 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं उनके बारे में भाजपा के ही सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ट्विट करके बताया था कि 18 लोग दूसरी पार्टियों से आए हैं। पश्चिम बंगाल में भी भाजपा के उम्मीदवारों में से आधे उम्मीदवार तृणमूल कांग्रेस से ही आए हैं। तृणमूल के बड़े नेताओं मुकुल राय, शुभेंदु अधिकारी आदि को भी भाजपा ने अपने साथ लिया है। शारदा चिटफंड या रोजवैली या नारदा स्टिंग में कई ऐसे नेताओं के नाम थे, जो आज भाजपा में हैं। लेकिन उन नेताओं को पूरी तरह से पवित्र मान लिया गया है और उनके जो साथी अब भी तृणमूल में रह गए हैं वे अपराधी हैं। तभी अपने ऊपर दर्ज मुकदमे खुद ही हटवाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार में कहा कि चुनाव के बाद तृणमूल के गुंडों के साथ अपराधियों की तरह कार्रवाई होगी। उनसे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह ही चुके हैं कि बुआ-भतीजे यानी ममता बनर्जी औऱ अभिषेक बनर्जी को जेल होगी। यह अलग बात है कि आज तक भाजपा ने किसी राजनीतिक आदमी को भ्रष्टाचार के मामले में जेल नहीं भेजा है।
Published

और पढ़ें