अब यह तय हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी जी-20 की अध्यक्षता और अगले एक साल तक होने वाले इसके आयोजनों का राजनीतिक इस्तेमाल करेगी। कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों को पहले से इसका अंदेशा है तभी कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि इस अवसर को राष्ट्रीय आयोजन बनाया जाए न कि भाजपा का आयोजन। लेकिन भाजपा इसे अपना आयोजन बनाने की तैयारी में लग गई है। सोमवार को भाजपा के पदाधिकारियों और बड़े नेताओं की एक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा कि भाजपा पूरे देश में इसे एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश करे।
दो दिन की इस बैठक का उद्घाटन करते हुए सोमवार को मोदी ने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने को बड़ी उपलब्धि के तौर पर शो केस करें और देश के नागरिकों को गर्व का अहसास कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता देश के नागरिकों को इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करें और उन्हें इससे जोड़ें। जाहिर है जी-20 की अध्यक्षता और पूरे साल में देश के अलग अलग शहरों में होने वाले दो सौ से ज्यादा बैठकों और कार्यक्रमों को प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धि के तौर पर पेश किया जाएगा। भाजपा इसके जरिए इस नैरेटिव को स्थापित करेगी कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा है और भारत विश्व गुरू बना है।