nayaindia चिदंबरम के ड्रीम बजट जैसी प्रतिक्रिया - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
राजरंग

चिदंबरम के ड्रीम बजट जैसी प्रतिक्रिया

ByNI Political,
Share

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने वित्त वर्ष 2021-22 के बजट को देश के लोगों के साथ सबसे बड़ा धोखा बताया है। निर्मला सीतारमण के बजट पेश  करने के बाद चिदंबरम ने प्रेस कांफ्रेंस करके इस बजट की बारीकियों के बारे में बताया और कहा कि देश के लोगों के साथ इससे पहले कभी ऐसा धोखा नहीं हुआ था। हो सकता है कि उनकी बात अपनी जगह सही हो पर कम से कम एक मामले में निर्मला सीतारमण का तीसरा बजट खुद पी चिदंबरम के पहले बजट के जैसा है। पी चिदंबरम ने 1997 में अपना पहला बजट पेश किया था, जिसे ड्रीम बजट कहा जाता है। उस बजट के बाद शेयर बाजार ने जैसी प्रतिक्रिया दी थी, 24 साल बाद ठीक वैसी ही प्रतिक्रिया शेयर बाजार ने इस साल के बजट पर दी है।

चिदंबरम के 1997 के ड्रीम बजट पेश करने के बाद पहले दिन के कारोबार में शेयर बाजार छह फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ था। उन दिनों बजट शाम तीन बजे पेश होता था इसलिए बजट के अगले दिन बांबे स्टॉक एक्सचेंज में जश्न का माहौल दिखा था। उसी तरह 24 साल बाद पहली बार निर्मला सीतारमण के बजट के बाद बाजार पांच फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ बंद हुआ। जाहिर है शेयर बाजार और देश के पूंजीपतियों ने चिदंबरम के बजट को जिस तरह से देखा था उसी तरह उन्होंने सीतारमण के बजट को भी देखा है। गौरतलब है कि उन दिनों चिदंबरम कांग्रेस से अलग होकर बनी पार्टी तमिल मनीला कांग्रेस के सदस्य थे और एचडी देवगौड़ा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में पहली बार उनको वित्त मंत्री बनाया गया था। 1991 में मनमोहन सिंह ने जो बजट पेश किया था उसे चिदंबरम ने आगे बढ़ाया था और उसे ही नए रूप में सीतारमण ने आगे बढ़ाया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें