रियल पालिटिक्स

Amit Shah से मुलाकत के बाद Ajit Doval से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, अब पीएम मोदी से मिलने के चर्चें तेज

Byदिनेश सैनी,
Share
Amit Shah से मुलाकत के बाद Ajit Doval से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, अब पीएम मोदी से मिलने के चर्चें तेज
नई दिल्ली | पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) का अगला कदम क्या होगा इसे लेकर पूरे राजनीतिक जगत में हलचल मची हुई है। कैप्टन ने कल गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की थी जिसके बाद आज गुरुवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल (Ajit Doval) से मिले हैं। जिसके बाद से कांग्रेस सहित कई राजनीतिक पार्टियों में जबरदस्त कयासों का महौल पैदा हो गया है। ऐसे में अब अमरिंदर सिंह के प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की चर्चा जोर पकड़ी रही है। हालांकि, इस ख़बर पर अभी किसी तरह की ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। modi amit shah ये भी पढ़ें :- सिद्धू से नाराज कांग्रेस कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी को बना सकती है पंजाब कांग्रेस की अध्यक्ष! फिर आ सकता है नया मोड़ शाह से मुलाकात पर ये कहा कैप्टन अमरिंदर सिंह ने... Shah and Captain Meeting : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह का भाजपा सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से उनके आवास पर मुलाकात करने से उनके अगले कदम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, अमरिंदर सिंह ने कहा है कि, उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अनुरोध किया है कि किसान आंदोलन को जल्द से जल्द खत्म किया जाए। तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करके किसानों के आंदोलन के मुद्दे का समाधान किया जाए। ये भी पढ़ें :- पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे CIPET का उद्घाटन, राजस्थान में रखेंगे 4 मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला Sidhu will be made state president शाह के बाद डोवाल से मुलाकात कुछ और ही कर रही इशारा कैप्टन ने पंजाब में हो रही सियासी जंग के बीच भाजपा नेताओं से मुलाकात कर सभी को चौंकाने वाला काम किया है। गृहमंत्री से मुलाकात पर सफाई के बाद आज उनकी अजीत डोवाल (Ajit Doval) से की गई मुलाकात कुछ और ही इशारा कर रही है। जिसने कांग्रेस पार्टी के आलाकमानों की चिंताए भी बढ़ा दी है। पंजाब में 2022 में विधान सभा चुनाव होने जा रहे हैं और ऐसे में कांग्रेस को आगामी चुनाव पर ध्यान देने के बजाए आंतरिक कलह से जूझना पड़ रहा है।
Published

और पढ़ें