रियल पालिटिक्स

इस महीने उपचुनावों की घोषणा संभव

ByNI Political,
Share
इस महीने उपचुनावों की घोषणा संभव
by elections west bengal केंद्रीय चुनाव आयोग को पश्चिम बंगाल और कुछ अन्य राज्यों में खाली हुई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराना है लेकिन ऐसा लग रहा है कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तरसा तरसा कर चुनावों की घोषणा करने का मन बनाया है। आखिर ममता बनर्जी और उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग पर बहुत हमला किया है और उसे केंद्र सरकार के इशारों पर काम करने वाला संगठन बताय है। सोशल मीडिया में केंद्रीय चुनाव आयोग का ‘केंचुआ’ का जुमला भी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने वायरल कराया था। अब आयोग के हाथ में मौका है। हालांकि ऐसा नहीं है कि उपचुनाव नहीं कराना है और चुनाव नहीं करा कर ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाना है, ऐसा लग रहा है कि चुनाव की घोषणा में देरी का मकसद ममता बनर्जी की बेचैनी बढ़ाना है। Read also शिव सेना से लड़ाई में भाजपा राणे के साथ नहीं ममता बनर्जी और उनकी पार्टी ने कई बार चुनाव आयोग से चुनाव कराने की अपील की है। कोरोना का केसेज कम होने के नाम पर जल्दी चुनाव कराने की मांग हो रही है। इस बीच कर्नाटक के बाद बिहार में भी स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा हो गई है। इसलिए यह संभव नहीं लगता है कि चुनाव आयोग चुनाव रोक दे। जानकार सूत्रों के मुताबिक इस महीने के शुरू में ही उपचुनावों की घोषणा हो सकती है। पश्चिम बंगाल में सात सीटों पर उपचुनाव होने हैं। बंगाल के अलावा हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों की कुल एक दर्जन सीटों पर उपचुनाव होना है। उम्मीद करनी चाहिए कि चुनाव आयोग सारे उपचुनाव एक साथ कराएगा, वैसे नहीं कराएगा, जैसे राज्यसभा के चुनाव किश्तों में कराए जा रहे हैं।
Published

और पढ़ें