रियल पालिटिक्स

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने भी दी नई जनसंख्या नीति पर प्रतिक्रिया, कहा- अब समय आ गया है कि ...

Share
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने भी दी नई जनसंख्या नीति पर प्रतिक्रिया, कहा- अब समय आ गया है कि ...
जयपुर। Raghu Sharma On Populatin : योगी सरकार द्वारा नई जनसंख्या नीति के विमोचन के बाद यह मुद्दा गर्म हो गया है. अब एक-एक कर दूसरे राज्यों से भी प्रतिक्रिया आने शुरु हो गई हैं. इसी क्रम में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. रघु शर्मा द्वारा दिए गए बयान से साफ है कि वे भी योगी आदित्यनाथ की नई जनसंख्या नीति का समर्थन करते हैं. हालांकि रघु शर्मा ने स्पष्ट तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा कि वे योगी आदित्यनाथ की नई जनसंख्या नीति का समर्थन करते हैं. लेकिन इतना जरूर कहा कि देश की बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय जरूर है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें देश की आबादी को नियंत्रण में रखना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर स्वास्थ्य, सुरक्षा और शिक्षा दो जा सके.

हम दो हमारा एक का समय

Raghu Sharma On Populatin : स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बढ़ती जनसंख्या पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 30 साल 40 साल पहले ही इस पर चिंतन किया था. उन्होंने कहा कि उस समय हमने नारा दिया था कि हम दो हमारे दो. लेकिन अब यह समय आ गया है कि हम दो और हमारा एक. डॉ रघु शर्मा ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां अपने फायदे के लिए जनसंख्या नियंत्रण का रोना रो रही है. उन्होंने कहा कि हम राजनीति की बात नहीं करते लेकिन देश की जनसंख्या आने वाले समय में बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है. इसे भी पढ़ें- Breaking News : केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ी राहत कैबिनेट की बैठक में 17 से 28 प्रतिशत हुआ DA , लगी मुहर

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दी थी प्रतिक्रिया

बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी भाजपा के जनसंख्या नियंत्रण के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. भूपेश बघेल ने कहा था कि यह वही बीजेपी है जो कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही नसबंदी कार्यक्रमों का विरोध कर रही थी. उन्होंने कहा कि यदि 70 के दशक में उन्होंने हमें सपोर्ट किया होता तो आज जनसंख्या इतनी अधिक नहीं बढ़ती. सीएम भूपेश ने साफ कहा कि सरकार चाहे तो कानून बना दे लेकिन अब इसका कोई फायदा होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा. इसे भी पढ़ें- ये तो हद है ! नई जनसंख्या नीति लाने वाले UP के CM योगी आदित्यनाथ के आधे से ज्यादा विधायकों के हैं 3 या उससे ज्यादा बच्चे…
Published

और पढ़ें